मंत्री श्री लोधी बनवार एवं तेजगढ़ में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए.. दमोह। जबेरा विधानसभा के नगर बनवार एवं तेजगढ़ नगर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर संपूर्ण देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं इसी क्रम में आज विधानसभा में निकली गई तिरंगा यात्रा में मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सम्मिलित हुए।
मंत्री
श्री लोधी ने कहां कि हमें देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की
आहुति देने वाले बलिदानियों से हमें सीख लेनी चाहिए एवं उनके आदर्शों को
अपने में जीवन उतारने का कार्य करें हम उनको कुछ नहीं दे सकते लेकिन झंडा
बंदन एवं यात्रा उनको याद जरूर कर सकते हैं ।अमृतकॉल के रूप में आजादी मना
रहे हैं और आजादी में जिन्होंने अपना सर्वस्त्र निछावर कर दिया ऐसे महान
वीर वीरांगनाओं एवं शहीदों को हम याद करके नमन करने का कार्य कर रहे हैं।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में
2047 तक माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पहुंचेंगे। भव्य तिरंगा
यात्रा में शामिल होकर देशभक्ति के अद्भुत दृश्य का साक्षी बना हू। जन-जन
के उत्साह, जोश और उमंग ने यह सिद्ध कर दिया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र जी का हर घर तिरंगा अभियान जनआंदोलन बन चुका है। तिरंगा सिर्फ एक
ध्वज नहीं, यह हमारी एकता, सम्मान और गर्व का अमर प्रतीक है। इसकी शान
हमेशा ऊँची रखना हम सभी का कर्तव्य है।
भाजपा कार्यालय में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर संगोष्ठी.. दमोह।
भारतीय जनता पार्टी दमोह जिला 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के
अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन शाम 4 बजे जिला भाजपा
कार्यालय में होगा, जिसकी रूपरेखा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन
और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में तय की गई
है। कार्यक्रम में वे
विस्थापित परिवार, जिन्होंने भारत-पाक विभाजन की त्रासदी को प्रत्यक्ष रूप
से झेला है, अपनी आपबीती साझा करेंगे। साथ ही, एक विशेष अभिलेख प्रदर्शनी
में विभाजन काल की दुर्लभ दस्तावेज़, चित्र और सामग्री प्रदर्शित की जाएगी,
ताकि नई पीढ़ी को इस ऐतिहासिक घटना के दर्द, संघर्ष और वीरता की गाथाओं से
अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम
के पश्चात शाम 6 बजे भव्य तिरंगा यात्रा जिला भाजपा कार्यालय से प्रारंभ
होगी, जिसमें प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे,
सांसद राहुल सिंह, एवं विधायकगण शामिल होंगे। यह यात्रा अंबेडकर चौक,
घंटाघर, एवरेस्ट लॉज, राय तिराहा, स्टेशन चौराहा, बस स्टैंड, कोऑपरेटिव
बैंक, के. एन. कॉलेज होते हुए त्रिमूर्ति पार्क में सम्पन्न होगी। त्रिमूर्ति
पार्क पहुंचकर नेताओं द्वारा आमजन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
जाएगा। पार्टी ने जिले के सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, वरिष्ठ व
युवा कार्यकर्ताओं, एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे सायं 6 बजे हर घर
तिरंगा संकल्प के साथ इस तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल
हों और देशभक्ति का संदेश दें।
बहुजन समाज पार्टी ने कन्या शाला में किया वृक्षारोपण.. दमोह।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान मे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य मे जिला
प्रभारी कोमल अहिरवार के मार्गदर्शन मे विधानसभा प्रभारी जोगेंद्र चौधरी के
सहयोग से शासकीय कन्या शाला चैनपुरा दमोह मे अशोक, कदम, नीम और जामुन के
पौधों का वृक्षरोपण किया गया। वृक्ष बजरिया वार्ड न. 6 के पूर्व बसपा
प्रत्याशी श्री दीनदयाल पटेल के सौजन्य से शासकीय कन्या शाला क़ो भेट किये
गये! इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक कोमल अहिरवार जिला प्रभारी बसपा ने कहाँ
की जिस तेजी नवीन उद्योग धंधे के लिये फैक्ट्री स्थापित करने एवं हीरे
कोयला सोने जैसे खनिजो की लालच मे जंगलो क़ो काटा जा रहा है। अगर हमने जंगलो
की कटाई क़ो नहीं रोका तो वह दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन के
सिलेंडर पीठ से बांध कर चलेंगे। और हर एक सास लेने पैसे देने पड़ेगे। इसलिए
मेरे बच्चों कम से कम एक माह मे एक पेड़ लगाकर शुद्ध ऑक्सीजन लेकर अपने जीवन
क़ो स्वागत बनाये..इसी कढ़ी ने दमोह विधानसभा के प्रभारी जोगेंद्र चौधरी, ने
कहाँ वृक्ष लगाना सरल है पर उसकी देख रेख करना कठिन है इसलिए आज आप सबने
जो वृक्ष लगाये है उनकी देख रेख और सुरक्षा करना आपकी हीं जिम्मेदारी है।
साथ हीं स्कूल स्टॉप ने अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुये सुरक्षित करने का
वादा किया। अंत मे वार्ड के बसपा प्रत्याशी नदीनदयाल पटेल सभी का आभार
व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिटा. शिक्षक मुन्नीलाल अहिरवार,
फारुख खान विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा, आशीष सारथी सेक्टर अध्यक्ष बसपा करण
अहिरवार ज़िला कार्यकारणी सदस्य, अतिथि शिक्षक श्री सिद्धांत खरे के साथ
स्कूल का स्टॉफ़ एवं वार्ड के वरिष्ठजनो की गरिमा मय उपस्थिति रही।
ओजस्विनी के छात्रों ने प्रस्तुत किया “Voices of India .. दमोह।
ओजस्वनी स्कूल पार एक्सीलेंस के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने
अंबेडकर चौक पर “Voices of India – मैं भारत हूँ” विषय पर एक प्रेरणादायक
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों में देशभक्ति की भावना को
प्रज्वलित कर दिया। आयोजन
स्कूल की माननीय चेयरपर्सन डॉ. सुधा मलैया एवं निदेशक श्रीमती रति मलैया के
मार्गदर्शन तथा प्राचार्य श्रीमती अंजलि सुंदरम के पर्यवेक्षण में सम्पन्न
हुआ। नाटक के माध्यम से युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, सामाजिक
उत्तरदायित्व, एकता, और प्रगतिशील सोच का संदेश प्रभावशाली संवाद, भाव पूर्ण
अभिनय और ऊर्जावान प्रस्तुति के जरिए दिया गया। डॉ.
सुधा मलैया ने कहा कि “युवा देश की रीढ़ होते हैं और उनका सही दिशा में
प्रयास ही भारत को सशक्त बना सकता है।” श्रीमती रति मलैया ने विद्यालय के
प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक व नागरिक मूल्यों
का विकास ही भविष्य का निर्माण करता है। प्राचार्य श्रीमती अंजलि सुंदरम ने
छात्रों व शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रस्तुति की खुलकर सराहना की और इसे समाज में जागरूकता लाने का एक सराहनीय प्रयास बताया।
एकलव्य विवि में गुड टच और बेड टच पर कार्यशाला.. दमोह। एकलव्य
विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा एवं
पुस्तकालय संकाय द्वारा डीपीएस विद्यालय में गुड टच और बेड टच विषय
पर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. स्वर्ण कौर द्वारा एक
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप उन्होंने
छात्रोंओ को सही और ग़लत स्पर्श के बारे में जानकारी दी साथ ही छात्राओं को
अपनी आत्म सुरक्षा के बारे में बताया गया| फिल्म के माध्यम से उन्हें
समझाया कि किन-किन परिस्थितियों में उन्हें सर्तक रहना चाहिए तथा असहज
महसूस होने पर तुरंत माता पिता को बताना चाहिए।इस कार्यक्रम में
डी.पी.एस दमोह की छात्राऐ शिक्षिकाऐ उपस्थित रहीं. संकाय डॉ शोभा उपाध्याय
ने गुड टच और बेड टच के उद्देश्यों को सरलता से समझाया साथ ही डॉ. स्वदेशी
जैन ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। आज का यह कार्यक्रम एकलव्य
विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया के निर्देशन तथा
प्रति कुलाधिपति पूजा मलैया रति मलैया माननीय कुलगुरू डॉ पवन जैन कुलसचिव
डॉ प्रफुल्ल शर्मा छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शैलेन्द्र जैन के कुशल
नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। तकनीक सहायक के रूप में श्री ऋषभ उपाध्याय मौजूद
रहे।समापन डी.पी.एस विद्यालय की उपप्रधानाचार्य आंकाक्षा
पटैल द्वारा आभार व्यक्त करके किया गया।
0 Comments