पिकअप पलटने से आधा दर्जन से अधिक घायल
दमोह। त्योहार के मौके पर भी लाल परी का जादू पीने वालों के सर पर चढ़कर बोलता नजर आया है। दीपावली के दूसरे दिन अनेक लोग जहां सड़क किनारे कलारियो के आसपास टुन्न पड़े नजर आए वहीं बाइक फोर व्हीलर आदि चलाते समय गति पर नियंत्रण नही रख पाने की वजह से दुर्घटना के शिकार होते हुए भी नजर आए।
दीपावली के दूसरे दिन दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर सिमरिया के पास तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक एमपी 40 जीए 0739 अनियंत्रित होने के बाद पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप को ड्राइवर की जगह जो व्यक्ति चला रहा था वह नशे में टुन्न था। इधर पिकअप वाहन में मजदूर वर्ग के लोग भरे हुए थे ओएनजीसी के बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा 9 घायलों को हटा के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर दमोह की जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज जारी है।
जबेरा थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, तीन घायल एक जबलपुर रेफर..
दमोह जिले के जबेरा थाना के सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत भैसा घाट के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने के बाद एक गंभीर को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम चौरई गुररहा निवासी राजेंद्र लोधी, रज्जू एवं पवन लोधी आज सुबह बाइक से सिग्रामपुर आ रहे थे। इसी दौरान भैंसा घाट के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर राजेंद्र लोधी को जबलपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य दो घायलों का जबेरा में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि ग्राम चौरई गुररहा निवासी राजेंद्र लोधी, रज्जू एवं पवन लोधी आज सुबह बाइक से सिग्रामपुर आ रहे थे। इसी दौरान भैंसा घाट के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर राजेंद्र लोधी को जबलपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य दो घायलों का जबेरा में इलाज जारी है।
0 Comments