Header Ads Widget

कांग्रेस नेता के टाल पर लाखों का जुआ पकड़ा.. डेढ़ दर्जन जुआड़ियों से दो लाख से अधिक जब्त.. जुआ खेलने वालों में पार्षद नपाध्यक्ष की दावेदार भी शामिल.. नशे में टुन्न तथाकथित नेता ठेकेदार समाजसेवीयो को पुलिस ने जमानत दे उपकृत किया..

कांग्रेस नेता के टाल पर लाखों का जुआ पकड़ा..

दमोह। दीपावली के मौके पर नगर में जहां-तहां संचालित जुआ के छोटे बड़े फड़ो पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की जब्ती करते हुए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करके कार्यवाही की है। वही जुआड़ियों से लेकर जुआ फड़ संचालक के बारे में गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश भी कोतवाली पुलिस करती रही है।
इसी कड़ी में बस स्टैंड टंडन बगीचा क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के टाल पर लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर भी कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन नेता नुमा ठेकेदारों को ताश के पत्तो पर हजारों के दाव लगाते हुए पकड़कर करीब सवा दो लाख रु की राशि जब्त की है। 


कांग्रेस नेता के इस चर्चित जुआ फड़ पर शहर के कुछ चर्चित नेता ठेकेदारों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर पार्षद की दावेदारी करने वाले नेताओं तथा कुछ मोस्ट वांटेड लोगों की मौजूदगी की खबर सामने आई है। इनमें अनेक जुआड़ियों के नशे में टुन्न रहने के बाद  मेडिकल कराए बिना मौके पर ही सभी को मुचलके पर छोड़ दिए जाने की खबर भी सामने आई है। खास बात है कि पुलिस के अधिकारी अब इन नेता नुमा जुआड़ियों के नाम बताने से भी बचते नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में पथरिया थाने मैं पदस्थ रहते जुआड़ियों को कई घण्टो तक थाने में बैठाए रखने वाले उपनिरीक्षक के भी शामिल रहने के बावजूद दमोह में पकड़े गए जुआड़ियों को तत्काल जमानत मिल जाने की कारवाही में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

जिससे "हाथी के दांत खाने के और तथा दिखाने के ओर" की कहावत चरितार्थ हो रही है। क्यों की जुआ खेलते या अन्य कोई अपराध करते पकड़े जाने पर तथाकथित समाज सेवियों या नेता नुमा तत्वों की जानकारी और नाम दबाने की कोशिश की एवज में भी सौदेबाजी हो जाती है। जबकि आम आरोपियों के मामलों में प्रेस नोट से लेकर प्रेस वार्ताओं के जरिये ढिंढोरा पीटने में देर नहीं की जाती।
 जबकि इस जुआ फड़ पर की गई कार्रवाई के संदर्भ में कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह का कहना है कि फ्रेश एंड फाइन बस स्टैंड के समीप पकड़े गए जुऐ में मुख्तार खान, बंटी चक्रवर्ती, कुर्बान खान, दीनू रैकवार और 15 अन्य आरोपी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 2,21000 और 52 ताश पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments