पुराना थाना व मगरोन थाना क्षेत्र में भी जुआ पकड़ा
दमोह। दिवाली के दूसरे दिन जगह जगह सजे जुआ फड़ बनाम जुआड़ियों की महफ़िल देर तक गुलजार होती रही। वही कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टैंड टंडन टाल के बाद पुराना थाना क्षेत्र में चौरसिया बंधुओं के जुआ फड़ पर दबिश देकर लाखों की रकम पकड़ी है। इधर मगरोंन थाना पुलिस द्वारा भी एक बड़े जुआ फड़ पर कार्रवाई की खबर सामने आई है। दोनों मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है..
गंज बरखेड़ा पंचायत की महिला सरपंच की हत्या
दमोह। दीपावली के दूसरे दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बात बात पर लाठी हथियार चलने के अनेक मामले सामने आने से दर्जनों लोग रक्तरंजित होकर इलाज कराते नजर आए हैं। इधर देर रात बटियागढ़ थाना अंतर्गत गंज बरखेड़ा गांव की महिला सरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने के घटनाक्रम भी सामने आया है जिसे दो पक्षों का खूनी संघर्ष बताया जा रहा है।
बटियागढ़ थाना अंतर्गत फुटेरा पुलिस चौकी के गंज बरखेड़ा गांव में शुक्रवार की रात हुए झगड़े में सरपंच गेंदा बाई लोधी की धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हमले में गंभीर रूप से घायल गेंदाबाई पति अंजरत सिंह लोधी की सांसे थम जाने के बाद भी देर रात जिला अस्पताल रैफर करा दिया गया था।
बाद में जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया वही उनके परिवार के स्वराज पिता दुर्जन सिंह लोधी का इलाज जारी है। बटियागढ़ थाना पुलिस हत्या के इस मामले को दो पक्षों का खूनी संघर्ष बता रही है तथा दूसरे पक्ष के कुछ घायलों का बटियागढ़ में इलाज होने की बात की जा रही है।
टाउन हॉल क्षेत्र में चाकूबाजी, चेनपुरा में झगड़ा..
दमोह की पुरानी नगर पालिका टाउन हॉल क्षेत्र में शुक्रवार रात शिवाजी के शिकार दो युवकों को रक्त रंजित हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा उनका इलाज जारी है। मामले में आरोपियों के नाम सामने नहीं आए हैं, पुलिस जांच कर रही है।
इधर रात में चैनपुरा इलाके में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को ही रक्त रंजित हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा दिन में भी जख्मों की मम्मी लगातार सामने आते रहे। कुछ झगड़ो की वजह शराबखोरी बताई जाती रही है।
0 Comments