Header Ads Widget

समता भाव से मरण ही जीवन का उपसंहार हैं-आचार्यश्री विद्यासागर जी.. सिद्धाश्रम धाम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 1585 दिव्य आरती चालीसा पाठ क्रम सम्पन्न.. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.. गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया..

समता भाव से मरण ही जीवन का उपसंहार हैं~आचार्यश्री विद्यासागर जी..

दमोह।श्री सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने मंगल देशना में आज गुरु की महिमा के विषय में बताया उन्होने कहा कि हमने कभी भी रत्नात्रय के अलावा गुरु से कुछ नहीं मांगा, दक्षिणा के संबंध में कहा कि कर्त्तव्य मान कर सेवा करना चाहिए क्योंकि जिनके ह्रदय में अहिंसा धर्म वास करता है उसके लिए देव लोग भी हाथ जोड़कर सेवा करने आ जाते है

उनका भी पवित्र कार्य में सहयोग मिलता है, हम उन्हें मना नहीं करेंगे पर बुलाएगे नहीं, हमे उनसे सहयोग की इच्छा नहीं करना चाहिए। जीवन का उपसंहार सल्लेखना हैं यदि नमोकार मंत्र याद रह जाए तो श्रेष्ठ है। हमारा क्या होगा ऐसा नहीं सोचना, गुरु ने जो मार्ग बताया उस मार्ग पर चलना है, आत्म कल्याण के लिए कहा कि गलत मार्ग की ओर दृष्टि नहीं जाना चाहिए, समता के साथ जीवन का मरण ही उपसंहार है एवं आज आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को नवधा भक्ति भाव से पड़गाहन और आहार देने का सौभाग्य ब्रा नितिन भैया बैंगलोर बांदकपुर निवासी परिवार को प्राप्त हुआ।

 सिद्धाश्रम धाम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 1585 दिव्य आरती चालीसा..

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के 25वें स्थापना दिवस पर शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में संगठन के सभी गुरु भाई-बहनों ने एकजुटता दिखाई और समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए घर घर जाकर 24 घंटे के खंड दुर्गा चालीसा पाठ एवं 5 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ एवं 1 घंटे का आरती क्रम करवाएं गए।
 भगवती मानव कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह के निर्देशन में टीमें काफी सक्रिय  होकर क्रम करवाते हुए दिखाई दी कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह के समस्त ब्लॉकों के सहयोग से ’पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम की स्थापना दिवस महा पर्व पर 1585 दिव्य आरती चालीसा पाठ क्रम सम्पन्न’ किए गए। जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने जिले के समस्त गुरु भाई बहनो को बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया। 
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा सिद्धाश्रम धाम की स्थापना 25 बस पहले की गई थी जिसमें आज 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं अभी तक का यह परिवर्तन है शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा कि अभी 25 वर्ष में इतना परिवर्तन आया है जब 50 वर्ष होंगे तब कितना परिवर्तन होगा और भगवती मानव कल्याण संगठन के माध्यम से 25 वर्षों में जो कुछ भी हमने प्राप्त किया वह समाज कल्याण के लिए किया दसों लक्ष्य दीक्षा प्राप्त करोड़ों परिवार में परिवर्तन डाला है और नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए जनकल्याणकारी कार्य जारी है।

 आम आदमी पार्टी  ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 
दमोह। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 जनवरी 2022 को कैबिनेट की बैठक में राज्य के लिए एक नई आबकारी नीति को मंजूरी प्रदान की गई है जो 1 अप्रैल 2022 से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी जिसके विरोध में  जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने दमोह कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है

 इनका कहना है प्रदेश में लगातार शराब को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे अपराधों में बढ़ोतरी होगी शासन द्वारा लागू की जाने वाली इस नीति में अघोषित रूप से 3600 से अधिक शराब की दुकान मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी नई आबकारी नीति में अब मॉल और एयरपोर्ट पर भी शराब की दुकानों को मंजूरी प्रदान कर दी है जिसका परिणाम यह होगा कि मॉल में जो महिलाएं बहने अभी बिना डर के शॉपिंग करने जा सकती थी अब वहां नहीं जा पाएंगी सरकार को बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल की तरफ ध्यान देना चाहिए और इनके रेट कम करने चाहिए ना कि शराब की ओर ध्यान दें इस प्रकार से शराब नीति बनाने से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध भरेलू हिंसा के मामले को बढ़ावा मिलेगा एवं युवाओं को नशे की लत पड़ेगी
 प्रदेश का युवा बेरोजगारी और सरकार की गलत नीतियों की वजह से गहरे अवसाद में है आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में युवाओं को शराब नहीं रोजगार दीजिए शराब के दाम कम नहीं पेट्रोल-डीजल दूध गैस सब्जी के दाम कम कीजिए इन्हीं सब मांगों को लेकर आज दमोह आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील राय, संगठन मंत्री चंद्रमोहन गुरु, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अठ्या, राजेंद्र खटीक, वीरेंद्र रैकवार, कैलाश पटेल, अनिकेत वर्मा, वनमाली चौराहा, नंदकिशोर पटेल, बालकृष्ण अहिरवार, आशीष राठौर, भगवानदास अहिरवार एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग पोस्टर एवं स्लोगन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में स्लोगन विधा में स्नेहा मान्या पूजा अर्चना श्रद्धा पेंटिंग विधा में प्रीति राशि धगट श्रेया राशि यादव तथा विधा प्रतियोगिता में फिरदौसए आयुषी ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी समस्त प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे तथा छात्राओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments