Header Ads Widget

हर घर तिरंगा अभियान तहत जैन मिलन नगर शाखा एवं छात्र.छात्राओं ने निकाली रैली.. रक्षाबंधन पर जेल में मुलाकात इंटरकॉम से.. ईट राइट मेले में अग्रवाल महिला महासभा शामिल.. अहिरवार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन.. लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों में मिलेगी भारी छूट..

 भारतीय जैन मिलन नगर शाखा ने निकाली तिरंगा रैली
दमोह।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक हर घर पर तिरंगा फहराने का अभियान राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत है। इस अभियान को अति उत्साह पूर्वक जन-जन तक पहुंचने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जैन मिलन परिवार की नगर शाखा दमोह ने अनेक संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा निकालकर भारत के गौरव को जन-जन तक पहुंचने का संकल्प किया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से जैन समाज का राष्ट्रीय भावना के प्रवाह को एक विशाल तिरंगा रैली सिटी नल से प्रारंभ होकर घंटाघर पहुंची

 जहां पर बापूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत माता की जय देश के अमर शहीदों की जय के नारों के साथ सम्पूर्ण परिसर राष्ट्रीय भावना से सराबोर हो गया। इस विशाल रैली में क्षेत्र क्रमांक 10 की अध्यक्ष वीरांगना श्रीमती कविता बजाज , शाखा अध्यक्ष सुधीर जैन डब्ल्यू पारस राज मंत्री अरुण जैन कोर्ट, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन जवाहर जैन , मीडिया प्रभारी जयकुमार जैन पुरा, अरविंद जैन खडेरी, जितेंद्र उस्ताद इंजी. आर के जैन, राकेश जैन एडवोकेट दिलेश चौधरी, राजकुमार तारण  जिनेन्द्र जैन  सवन जैन सिल्वर राजेश ओशो संजय सराफ बड़े, संजीव जैन शाकाहारी सचिंद्र जैन आलोक पलंदी दिनेश जैन छाया  राजेश सिंघई  महेंद्र प्रताप जैन गोलू  नीशू सहेले कल्पना जैन, प्रीति जैन बजाज, पलक जैन, चंद्रप्रभा जैन, अनीता जैन, मुक्ता जैन, पलक जैन, रश्मि सिंघई जैन, नीलम जैन सूजल जैन बंटू बमोरिया, मुक्ता बजाज एवम समस्त जैन मिलन शाखा दमोह की उपस्थिति रही।
 हर घर तिरंगा अभियान तहत छात्र.छात्राओं ने निकाली रैली
दमोह। हर घर तिरंगा अभियान तहत शहर के समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत स्कूली छात्र.छात्राओं ने तहसील ग्राउंड से साईकिल रैली निकाल कर हर घर तिरंगा का संदेश दिया। यह साईकिल रैली तहसील ग्राउंड से कलेक्ट्रेट होते हुए शहर मुख्य मार्गों से होते हुये निकाली गई।

इस अवसर पर तहसील ग्राउंड से स्कूली छात्र.छात्राओं ने हर घर तिरंगा संकल्प लिया। साथ ही तहसील ग्राउंड में हर घर तिरंगा के उद्घोष भी गूँजे।
साइकिल रैली तहसील ग्राउंड से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट किल्लाई नाका बस स्टैंड कोऑपरेटिव बैंक चौराहा अंबेडकर चौराहा तहसील ग्राउंड में आकर समाप्त हुई।
ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा हैं।

 रक्षाबंधन पर जेल में बंदीजनों से मुलाकात सुबहः 08 से
दमोह। 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा जिसे शासन द्वारा शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। इस सबंध में उप जेल अधीक्षक जिला जेल दमोह ने बताया कि रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला जेल दमोह में परिरुद्ध बंदियों की बहनों को रक्षाबंधन के दिन दूरभाष इंटरकॉम के माध्यम से मुलाकात दी जाने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु बंदीजन की बहन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जेल में आकर मुलाकात कर सकती हैं।उन्होंने कहा मुलाकात के दौरान कुमकुम रक्षासूत्र रुमाल एवं 200 ग्राम तक मिष्ठान बंदियों को भेजने की अनुमति होगी।

ईट राइट मेले में अग्रवाल महिला महासभा ने लिया भाग

दमोह। अग्रवाल महिला महासभा द्वारा ईट राइट मेले मे व्यंजन प्रतियोगिता मे भाग लिया गया जिसमे प्रातीय महमंत्री रमा अग्रवाल ने मक्का के पापड बनाये सागर सभाग की उपाध्यक्ष अनुलेखा अग्रवाल ने मक्का की नान खटाई बनाई जिला उप सह सचिव ने कुदई की खीर बनाई महासभा सदस्य मंजूला नै ज्वार के कटलेट बनाये दीप्ति ने कटलेट बनाये जिसका परीक्षण जिला कलेक्टर द्वारा किया गया उनहोंने सभी आइटम  खाकर  बहुत तारीफ की अग़वाल समाज की अनुशंसा की डा् संगीता त्रिवेदी मेडम ने कहा कि स्वास्थ्य के लिऐ मक्का बाजरा कुदई बहुत लाभकारी है इनका उपयोग रोज के खाने मे करना चाहिए मक्का खाने से हड्डियां मजबूत होती है ह्रदय रोगी को बहुत फायदे वाला है अग्रवाल समाज की महिलाओं के खाने की मेडम ने बहुत तारिफ की। खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार के द्वारा व्यंजनों की तारीफ करते हुए कहा कि आपके व्यंजनों की रेसिपी को वर्ल्ड ईट राइट प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य विधायक अजय टंडन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन कांग्रेश संगठन से कल्लन जैन जिला चिकित्सा अधिकारी संगीता त्रिवेदी सिविल सर्जन ममता तैमोरी खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार विकास अग्रवाल सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही सभी को कलैक्टर द्वारा प्रमाण पत्र दिये दमोह विधायक अजय टंडन ने शील देकर अग्रवाल महिला महासभा का सम्मान किया

 अहिरवार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ आगमन
दमोह
। डॉ.जगदीश सूर्यवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ भारत का दमोह आगमन हुआ। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बी.डी.बाबरा जिला अध्यक्ष द्वारा शहनाई मैरिज गार्डन दमोह में किया गया। बी.डी. बावरा जिला अध्यक्ष, संघ के पदाधिकारियों, तहसील अध्यक्षों द्वारा डॉ.सूर्यवंशी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमत बौद्ध, राष्ट्रीय सचिव राजू भारती जिलाध्यक्ष भोपाल, आर.पी. अहिरवार जिला अध्यक्ष सागर, संभागीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अहिरवार एवं एच.डी. अहिरवार सचिव जिलाध्यक्ष देवास आदि का फूलमालो एवं शाल से श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण जिलाध्यक्ष के द्वारा दिया गया। जिला संगठन की गतिविधियो पर चर्चा की गई। 

जिला पदाधिकारियों द्वारा समस्या रखी गई उसी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समाज में शिक्षा का विकास, समाज के फैली कुरीतियों, समाज पर हो रहे अत्याचारों का विरोधी नशामुक्ति, मृत्युभोज, समाज के विकास में अपना सहयोग देते इत्यादि समस्याआें पर कार्य करने हेतु विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम में प्रेमशंकर सुमन, नारायण प्रसाद अहिरवार, नरोत्तमदीन रोहितास, हेतराम आदर्श, एफएल अहिरवार, बीडी अहिरवार, प्रताप रोहित, दशरथ प्रसाद राज, रामेश्वर चौधरी, अशोक अहिरवार, जोगिन्द्र अहिरवार, शुभम, प्रमोद, राकेश, शिवशंकर, नीमकमल, चंदन, कमलेश, टीएल अहिरवार, बालाराम अहिरवार, वीरेन्द्र अहिरवार तहसील अध्यक्ष हटा, तिलक राज तेन्दुखेड़ा तहसील अध्यक्ष, दरवारी अहिरवार बटियागढ़ तहसील अध्यक्ष, डॉ. मोहन आदर्श जिलाध्यक्ष अजाक्स, मुकेश अहिरवार मीडिया प्रभारी अहिरवार समाज संघ द्वारा बैठक का सफल संचालन किया गया।

  13 अगस्त को आयोजित लोक अदालत में 20 खण्डपीठें
दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एवं प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को दमोह हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जावेगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली वन विभाग परिवार परामर्श केन्द्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।
जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय ने बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु 01 न्यायाधीश एवं 02 सुलहकर्ताओं से गठित कुल 20 खण्डपीठों का गठन किया गया है। साथ ही मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी दिशा.निर्देशानुसार जिला मुख्यालय दमोह 02 न्यायाधीशों की विशेष बैठक एवं तहसील हटा पर 02 न्यायाधीशों की एवं तहसील पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 1.1 न्यायाधीश की विशेष बैठक आयोजित की जायेगी।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती है जिसके कारण विवाद का सदैव के लिए अंत हो जाता है और समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित होता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरण में दोनों ही पक्षकारों को बराबर का सम्मान प्राप्त होता है क्योंकि लोक अदालत का सार ही यह है कि न किसी की जीत न किसी की हार।
 जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपील की हैं कि वे 13 अगस्त को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान कर नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा करें। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को विभागों द्वारा मिलने वाली छूट का लाभ नियमानुसार दिया जायेगा।

विभिन्न प्रकरणों में उपभोक्ताओं को मिलेगी भारी छूट..
दमोह।  लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिकए सिविलए चैक अनादरणए वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावाए वैवाहिक मामलेए विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जावेगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली वन विभाग परिवार परामर्श केन्द्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।
उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू समस्त कृषि किलोवॉट भार तक के गैर घरेलू 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट दी जायेगी। विद्युत के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
न्यायालय में लंबित विद्युत प्रकरणों में कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्र्र्र्र्र्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले बयाज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
नेशनल लोक अदालत हेतु नगरीय विकास विभाग द्वारा जलकरए सम्पत्ति कर के प्रकरणों में छूट प्रदान किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये है जिसके अनुसार सम्पत्ति कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रूपये 50 हजार से 01 लाख रूपये एवं 01 लाख से अधिक होने पर अधिभार में क्रमशः 100 प्रतिशतए 50 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। साथ ही जलकर के मामलों में जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रूपये तक 10 हजार से 50 हजार रूपये एवं 50 हजार से अधिक होने पर अधिभार में क्रमशः 100 प्रतिशतए 75 एवं 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उक्त छूट मात्र एक बार ही प्राप्त हो सकेगी एवं नेशनल लोक अदालत के दिन वर्ष 2019.20 तक की बकाया राशि पर ही देय होगी। छूट उपरांत राशि अधिकतम दो किश्तों में जमा करनी होगी तथा 50 प्रतिशत राशि नेशनल लोक अदालत के दिन जमा करना अनिवार्य होगा।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में बैंकों एवं बीएसएनएल द्वारा वसूली से संबंधित प्रि.लिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है।
जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती है जिसके कारण विवाद का सदैव के लिए अंत हो जाता है और समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित होता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरण में दोनों ही पक्षकारों को बराबर का सम्मान प्राप्त होता है क्योंकि लोक अदालत का सार ही यह है कि न किसी की जीत न किसी की हार। अतः समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपील है कि वे 13 अगस्त 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान कर नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा करें।

Post a Comment

0 Comments