Header Ads Widget

विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर.. विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) महाकौशल प्रांत के द्वारा.. 10 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर वन स्टूडटें वन ट्री अभियान चलाया गया..

विद्यार्थी परिषद आयाम एसएफडी ने किया वृक्षारोपण
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) महाकौशल प्रांत के द्वारा विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर पर 10 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर वन स्टूडटें वन ट्री अभियान चलाया गया। 
 जिला एसएफडी प्रमुख नीलेश राठौर ने बताया कि स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट एसएफडी महाकौशल प्रान्त के द्वारा विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर वन स्टूडटें वन ट्री अभियान चलाया गया जिसमें पूरे महाकौशल प्रांत में 10 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। जिसमें पूरे महाकौशल प्रांत में सभी छात्र छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लेकर वृक्षरोपण किया गया। जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट एसएफडी महाकौशल प्रांत द्वारा वन स्टूडटें वन ट्री अभियान में दमोह जिले में सैकड़ों छात्र छात्राओं के परिवार के सदस्यों ने भी अभियान में हिस्सा लेकर वृक्षारोपण किया गया। हम सब ने यह ठाना हैं हम सबको वृक्ष लगाना हैं।
  इस अवसर पर अभियान प्रमुख रूप से प्रान्त कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष कुलदीप जैन,नगर मंत्री ललित पालीवाल, सत्यम रजक, देवेंद्र पटैल, राहुल पटैल, रघुकुल पटैल, दीपक पटवा, छात्र छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं आदि ने बड़ी संख्या में अभियान में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments