Header Ads Widget

श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार पर विधायक राहुल सिंह ने सपरिवार किया रुद्राभिषेक.. इधर श्री देव जागेश्वर नाथ धाम में कोरोनावायरस के निवारण हेतु चल रहा है एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक..

विधायक राहुल सिंह ने सपरिवार किया रुद्राभिषेक
दमोह। कोरोनावायरस संक्रमण काल के चलते इस बार भक्तों को श्रावण मास में की भगवान आशुतोष के दर्शन पूजन अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है ऐसे में सावन सोमवार के मौके पर भक्तगण अपने आवास पर रूद्र अभिषेक आदि आयोजन करके धर्म लाभ अर्जित करने से नहीं चूक रहे हैं।
इसी कड़ी में चतुर्थ सावन सोमवार के मौके पर दमोह विधायक राहुल सिंह ने अपने निज-निवास हिंडोरिया में सपरिवार भगवान श्री भोलेनाथ जी की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक कर, क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर खासकर क्षेत्रवासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण काल से जल्द मुक्ति मिले तथा अच्छी वर्षा होने की कामना भी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करके विधायक राहुल सिंह ने सपरिवार की।
 बांदकपुर में एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक जारी.. 
श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक का आयोजन चल रहा है आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस के निवारण के लिए है यह बीमारी शीघ्रता से नष्ट हो ऐसी प्रार्थना रुद्राभिषेक के माध्यम से श्री देव जागेश्वर नाथ जी के चरणों में की जा रही है।प्रातः 6 बजे से श्री देव जागेश्वर नाथ जी का पंचा मृत स्नान के साथ रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ सोमवार होने के कारण आज भोलेनाथ जी का विशेष पूजन किया गया।
 मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक के मार्गदर्शन में मंदिर के पुजारियों के द्वारा परिसर में स्थित यज्ञशाला में रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम गणेश गौरी जी का पूजन कराया गया और यह प्रार्थना करी गई कि आपकी कृपा से संपूर्ण मानव जाति का जीवन यापन एक बार पुनः निर्विघ्न प्रारंभ होवे और वैश्विक कोरोनावायरस रूपी महामारी से सभी को शीघ्र  निजात मिले। गणेश गौरी पूजन के बाद वरुण कलश षोडश मातृका नवग्रह पूजन हुआ। इसके बाद भोलेनाथ जी का ध्यान पूजन किया गया। इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।
कोरोनावायरस के निवारण हेतु सोशल डिस्टेंसिंग माक्स के साथ हर घर में हो महामृत्युंजय जाप- पं सुरेश मेहता
 मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सुरेश मेहता ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार महामृत्युंजय जाप का बहुत ही बड़ा महत्व है बड़े से बड़ा रोग ही क्यों ना हो अगर विधिवत महामृत्युंजय जाप किया जाता है तो भगवान महामृत्युंजय की कृपा से वह रोग नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार हमें घर पर ही रुकना चाहिए एवं बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए साथ ही दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करना चाहिए इसके साथ-साथ हमारे धर्म शास्त्रों में बताए हुए भजन पूजन को भी अपने घर में रहकर विधिवत भगवान की प्रार्थना करते हुए करना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने घर में भोलेनाथ जी पर आस्था रखते हुए कम से कम एक माला महामृत्युंजय मंत्र की आवश्यक रूप से करें सब के द्वारा की हुई एक साथ प्रार्थना भोलेनाथ जी जरूर स्वीकार करेंगे और निश्चित ही हमें इस भयंकर बीमारी से मुक्ति प्रदान करेंगे।
 हमें अपने धर्म शास्त्रों पर भी यत्न पूर्वक विश्वास रखना चाहिये एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक का आज सातवा दिवस संपन्न हुआ आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में भगवान जागेश्वर नाथ जी के चरणों में यह निवेदन किया जा रहा है की शीघ्र अति शीघ्र यह बीमारी नष्ट हो ओर सभी लाेगाे पर भाेले नाथ जी की कृपा हाेवे  ट्रस्ट की ओर से समस्त भक्तों से आग्रह किया गया है कि मंगलवार को भी शासन के निर्देशानुसार मंदिर के पट बंद रहेंगे इस अवधि में सभी अपने घरों पर से ही भगवान का ध्यान पूजन करें और जब तक अत्यधिक जरूरी काम ना हो तब तक घरों से बाहर ना निकले और अपने आप को सुरक्षित रखें। पंडित रवि शास्त्री की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments