Header Ads Widget

मरीजों के होम कोरेन्टीन किये गये परिजन यदि बाहर घूमते दिखें तो वाटसअप पर जानकारी भेजे तत्काल कार्रवाई होगी..पोर्टल में इंट्री अपडेट कर ली जायें और मरीजों के परिजनों का फॉलोअप सुनिश्चित किया जायें-कलेक्टर श्री तरूण राठी..

मरीजों के परिजन होम कोरेन्टीन किये गये हैं, यदि वे बाहर घूमते दिखें, उनके नाम और फोटो व्हाट्सएप नबंर 75879-86606 पर भेज दी जायें- कलेक्टर श्री राठी, नाम गुप्त रखा जायेगा
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा है कि कल जो भी मरीज पॉजिटिव निकले हैं, उनके परिजनों को होमकोरेनटीन का प्रयोग किया गया हैं। उन्होंने मरीजों के मुहल्लेवासियों-क्षेत्र के निवासियों से कहा है कि यदि होमकोरेनटीन किये गये मरीज के परिजन बाहर घूमते हुये दिखते है, तो उनके नाम और फोटो व्हाट्सएप नबंर 75879-86606 पर भेज दी जाये। कलेक्टर श्री राठी ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियो को जिन्हें होमकोरेनटीन किया गया था, सूचना पर तत्काल ही उन्हें शासकीय कोरेनटीन सेंटर में रखा जायेगा।
उन्होंने आमजनों से सहभागिता निभाने का आग्रह किया हैं। श्री राठी ने कहा है कि यदि व्यक्ति बाहर घूमेंगे तो सक्रमंण का खतरा हैं, अतरू सभी अपनी-अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरना नही निर्देशों का पालन करना हैं, सभी अपनी-अपनी महती भूमिका निभाए। कलेक्टर श्री राठी ने स्पष्ट किया है कि जिस भी व्यक्ति द्वारा सूचना एवं फोटो भेजी जायेगी, उनका नाम गुप्त रखा जायेगा।
अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अहम दिशा निर्देश..
दमोह। पोर्टल में इंट्री अपडेट कर ली जायें और मरीजों के परिजनों का फॉलोअप सुनिश्चित किया जायें। कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश दिेये गये हैं, तदानुसार किया जायें। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज शाम जिला कार्यालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक एवं तहसीलों मौजूद अधिकारियों को व्ही सी के माध्यम से दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा सर्वे की गतिविधियां बढ़ाई जायें।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा कि मरीजों की जानकारी महिला बाल विकास विभाग को दी जायें, ताकि होम कोरोन्टीन परिजनों का फॉलोअप तत्परता से किया जा सके। कंटेनमेंट के संबंध में नवीन दिशा निर्देशों की चर्चा करते हुए कहा कि हमें सतर्कता बरतनीं होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। श्री राठी ने कहा फीवर क्लीनिक का डाटा डेली मिलें सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने सैम्पलिंग के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये। श्री राठी ने कहा होम कोरोन्टीन का उल्लंघन कर रहे हैं, संबंधितों के फोटो भेजी जायें, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान लोगों को भी इस बात से भी अवगत कराया जायें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कोरोना की गाईड लाईन तय हैं, उसका पालन सभी अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक रूप से करें। श्री राठी ने महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा एकाएक (एटरेण्डम) उनके परिजनों का घरों पर पहुंचकर जायजा लिया जायें, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करें, एफआईआर करायें। बैठक में वार्डो के नोडल डॉक्टर्स ने बताया कि एक दौर का सर्वे कर लिया गया है, पुनरू दूसरे दौर का सर्वे कल से करने के निर्देश दिये गये। शहर में मिलें मरीजों के बारे में चर्चा की गई, साथ ही स्पष्ट दिशा निर्देश् दिये गये कि मरीज की दुकान है, तो उसे सील किया जायें। कहीं दुकान खुली पाई जाती है तो जुर्माना भी किया जायें। बैठक में एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और संबंधित नोडल अधिकारी तथा व्ही सी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार और खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
होम कोरीनटीन किये लोगो का दल द्वारा निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों मे होम कोरीनटीन किये गये लोगो का दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज 28 जुलाई को मांगज वार्ड नं. 04, मांगज वार्ड नं. 06, नेमीनगर, विजय नगर, श्रीवास्तव कॉलोनी, महावीर वार्ड सहित अन्य वार्डों मे दल ने निरीक्षण किया। साथ ही सभी को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी। यह जानकारी सहायक संचालक श्री संजीव मिश्रा ने देते हुए बताया वे और उनके विभाग के कर्मचारी होम कोरीनटीन लोगो के घर पहुँच रहे हैं, और फालोअप ले रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments