Header Ads Widget

अभी मंदिर जाने का समय नहीं, घर को ही मंदिर बनायें- वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागरजी महाराज.. प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाये और शासन के निर्दैशों का पालन करें

संत श्री ने समाज के सभी वर्गों से किया आव्हान..
दमोह। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भयसागरजी महाराज ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा आशीर्वाद, जिन्होंने इतनी सजगता कोरोना महामारी में दिखाई है और भारत देश को ऊंचाइयों तक ले गए हैं, उनको मेरा आशीर्वाद। उन्होंने कहा जिला कलेक्टर श्री तरुण राठी कोरोना महामारी में सजगता बरत रहे, उनको भी मेरा आशीर्वाद। श्री संत महाराज जी ने कहा जिला कलेक्टर के ऊपर बहुत बड़ी जवाबदारी है, जिसको निभाना आज के इस लोकतांत्रिक युग में बहुत कठिन है, वे निभा रहे हैं, उन्होंने जो 2 दिन का लॉकडाउन किया बहुत ही सराहनीय कार्य है, मेरा उनके लिए भी आशीर्वाद है।
 आचार्य श्री ने कहा सभी आम जनमानस, सभी समाज को जागरूक होने की जरूरत है, जितनी सजगता और सावधानी हमारी सरकार बरत रही है, उससे ज्यादा सावधानी और सजगत हमारे सभी लोगों को बरतना चाहिए, लापरवाही से ही यह कोरोना की घटना हो रही है, इसलिए लापरवाही ना बरतें, यह मेरा सभी समाज, आम-जनमानस, नगरवासियों, क्षेत्रवासियों को मेरा संदेश है, 
किसी प्रकार की जिद ना पकडे, असावधानी ना बरतें, मास्क लगाकर रखें, सेनेटाईजर का उपयोग करें, शासन-प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करें, यही मेरी भावना है, मैं भगवान महावीर स्वामी से प्रार्थना करता हूं, भगवान राम से प्रार्थना करता हूं, पैगंबर साहब से भी प्रार्थना करता हूं कि इस दुनिया में महामारी फैली है, वह शीघ्र समाप्त हो और सारे लोगों का जीवन पूर्वत आनंद-सुख-शांतिमय में बीते, महामारी मिटे, हमसबका उद्धार हो, देश समाज मे सब सुखी रहे, यही मेरा आम-जनमानस, सभी समाज, नगर वासियों को संदेश और यही आशीर्वाद है।
आचार्य श्री जी ने कहा हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, मुस्लिम सबके लिए मेरा यही कहना है अभी मंदिर जाने का समय नहीं है, घर को ही मंदिर बनाएं, मस्जिद जाने का समय नहीं है, घर को ही मस्जिद बनाए, नमाज अदा करें, पूजा पाठ घर में ही करिए, बाजार में अनावश्यक मत घूमें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, सावधानियां बरतें, सावधानी से ही कोरोना महामारी का बचाव है। आचार्य श्री ने कहा कोरोना को रोकना है, सभी लोग घर मे ही रहे शासन के नियमों का पालन करें, सावधानी बरतने की जरूरत है, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना चाहिए

Post a Comment

0 Comments