श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में कोरोनावायरस के निवारण एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक.. पूर्णाहूति के साथ आज होगा संपंन.. दशम दिवस मुख्य यजमान हिंडोरिया राजघराने से मंदिर ट्रस्ट की सदस्य राजकुमारी सिंह रही..
वैश्विक बीमारी कोरोना से शीघ्र मुक्ति दिलाएं भगवान जागेश्वर नाथ- राजकुमारी सिंह
दमोह। श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में चल रहे एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक के दसवें दिवस में प्रातः 8:00 बजे से श्री देव जागेश्वर नाथ जी का पंचामृत स्नान के साथ रुद्राभिषेक मंदिर के प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक के मार्गदर्शन में समस्त पुजारियों के द्वारा समपन्न कराया गया इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में विधिवत शुक्ल यजुर्वेदीय मंत्रों से रुद्राभिषेक संपन्न हुआ आज अभिषेक पूजन की मुख्य यजमान हिंडोरिया राजघराने से मंदिर ट्रस्ट की सदस्य राजकुमारी सिंह रही राजकुमारी सिंह ने बताया कि एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक में बतौर मुख्य यजमान शामिल होने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि आज के पूजन अभिषेक में मैंने श्रीदेव जागेश्वर नाथ भगवान के चरणों में प्रार्थना की है कि शीघ्र अति शीघ्र यह भयंकर वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस का निवारण होवे यह वायरस शीघ्र नष्ट होवे जिससे संपूर्ण मानव जाति सुख पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके
उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ आज श्री देव जागेश्वर नाथ जी के चरणों में हमने प्रार्थना की है कि शीघ्र वर्षा के योग बने और हमारे किसान भाइयों की खेती को शीघ्र पानी मिल सके जिससे सबकी चिंता दूर होवे उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही हमारे परिवार से मंदिर के सदस्य के रूप में सेवाएं दी जा रही हैं और हम लोगों ने श्री देव जागेश्वर नाथ भगवान की कृपा का साक्षात अनुभव किया है हमें पूरा विश्वास है कि भोलेनाथजी हम सब के द्वारा की हुई प्रार्थना को जरूर स्वीकार करेंगे भोलेनाथ जी तो बहुत ही सहज सरल देवता हैं वह तो अपने भक्तों की प्रार्थना को शीघ्र स्वीकार करते हैं और अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को सिद्ध करते हैं राजकुमारी सिंह ने बताया कि संपूर्ण आयोजन मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोरोनावायरस के निवारण के लिए आयाेजित कराया जा रहा है एकादश दिवसीय इस धार्मिक आयोजन की कल पूर्णाहुति होगी जिसमें हवन पूजन होगा उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर के समस्त पुजारी यह आयोजन संपन्न करा रहे हैं समस्त दर्शनार्थियों से मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से यह आग्रह किया गया है की देव दर्शनार्थ आने पर मुंह में मास्क जरूर बांधे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें साथ ही ट्रस्ट कमेटी की ओर से यह आग्रह किया गया है की बिना मास्क बांधे दर्शन ना करें जिससे आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।पंडित रवि शास्त्री की रिपोर्ट
0 Comments