Header Ads Widget

कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेड्र्स द्वारा स्वदेशी राखी का प्रमोशन किया गया.. मार्केट में बहनों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी स्वदेशी राखियां..

मार्केट में आकर्षण का केंद्र बनी केट की स्वदेशी राखियां
दमोह। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेड्र्स द्वारा स्वदेशी राखी प्रमोशन किया गया, जो कि स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही है। इस मौके पर पर दमोह शहर के हृदय स्थल घंटाघर, स्टेशन रोड एवं पटेरा ब्लाक के कुम्हारी के संतोष जी द्वारा तैयार करवाई गई राखियां जिले के बाकी अंचलों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। 
यह राखियां लोगोंं के बीच उत्सुकता के साथ बहनों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग राखियोंं को लोग पसंद करने के साथ दूसरों को भी लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेड्र्स दमोह इकाई से जिला प्रभारी माणिक चंद सचदेवा, संरक्षक नरेंद्र बजाज, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य प्रमोद बजाज, राजू असाटी, कोषाध्यक्ष अजित मोदी, सह सचिव ब्रजेन्द्र राठौर, राजेश मोंगिया, शैलेन्द्र बुन्देला, सुधीर खुराना एवं मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल उपस्थित रहे।

कैट संगठन स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहित करती है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुगल अग्रवाल ने सभी से स्वदेशी राखियां अपनाने और चायनीस सामग्री के बहिष्कार का आवाहन किया है।

Post a Comment

0 Comments