Header Ads Widget

श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में कोरोनावायरस के निवारण के लिए चल रहे.. एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक अनुष्ठान का हवन पूजन के साथ हुआ समापन.. कोरोनावायरस शीघ्र नष्ट हो ऐसी प्रार्थना की गई..

एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक अनुष्ठान का हुआ समापन
दमोह। श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में कोरोनावायरस के निवारण के लिए चल रहे रुद्राभिषेक के आयोजन का हवन पूजन के साथ आज समापन हो गया प्रातः 8:00 बजे से श्री देव जागेश्वर नाथ जी का पूजन अभिषेक मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक के मार्गदर्शन में समस्त मंदिर के पुजारियों के द्वारा संपन्न कराया गया उसके बाद मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में रुद्राभिषेक अनुष्ठान प्रारंभ हुआजिसमें मुख्य यजमान मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा संपूर्ण पूजन किया गया
 भगवान भोलेनाथ का पंचामृत स्नान वस्त्र जनेऊ चंदन अक्षत पुष्प दूर्वा माला धूप दीप भाेग से पूजन संपन्न हुआ आरती पुष्पांजलि के बाद श्री देव जागेश्वर नाथ जी के चरणों में कोरोनावायरस के निवारण के लिए यह वायरस शीघ्र नष्ट हो ऐसी प्रार्थना की गई आज एकादश दिवसीय रूद्राभिषेक अनुष्ठान का समापन हो गया ट्रस्ट के अनुराग श्रीवास्तव में बताया कि यह संपूर्ण आयोजन मंदिर ट्रस्ट की ओर से राष्ट्र कल्याण की भावना से कराया गया संपूर्ण रुद्राभिषेक पूजन की व्यवस्था विधिवत ट्रस्ट की ओर से कराई गई मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर प्रबंधन एवं समस्त मंदिर के पुजारियाें का आभार व्यक्त किया गया
 ट्रस्ट की ओर से समस्त भक्तों से आग्रह किया गया है की श्रीदेव जागेश्वर नाथ के दर्शनों के लिए आने से पूर्व मुंह में मास्क  जरूर बांधे  एवं दर्शन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें साथ ही सभी भक्तों से यह भी आग्रह किया गया है कि सैनिटाइजर से हाथों को जरूर साफ करें शासन की गाइड लाइन के अनुसार संपूर्ण व्यवस्थाएं मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं। पंडित रवि शास्त्री की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments