Header Ads Widget

भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय एवं प्रांतीय आव्हान पर.. सरकार जगाओ सप्ताह के चरण वद्ध आंदोलन के तहत.. प्रधानमंत्री एवं मुुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया..

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन..
दमोह। भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय एवं प्रांतीय आव्हान पर सरकार जगाओ सप्ताह के चरण वद्ध आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री एवं मुुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। इस मौके पर कन्ट्रक्शन मजदूर महासंघ, अखिल भारतीय विड़ी मजदूर महासंघ एवं मप्र कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं की मुख्य रूप से उपस्थिति रही
 जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चैबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रक्शन मजदूरों का पंजीकरण अनिवार्य हो, पंजीकरण एवं लाभ दिलवाने का समय सुनिश्ति हो, सभी कन्ट्रक्शन मजदूरों के लिए नेशनल आईडेंनटी कार्ड मुुुुहैया कराया जाना चाहिए, देश में सभी जगह कन्ट्रक्शन मजदूरों के लिए निवास एवं राशन की व्यवस्था हो, 
वेलफेयर बोर्ड का पूरा अधिकार बोर्ड के पास ही रहे एवं वेलफेयर भ्रष्टाचार मुक्त होने हेतु कठोर कार्यवाही की जाना चाहिए, वेलफेयर बोर्ड में मजदूर संगठन का प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से रखा जाना चाहिए एवं वेलफेयर बोर्ड में चेयरमेन मजदूर संगठन से ही रखा जाना चाहिए, प्रवासी मजदूरों के लिए चलित चिकित्सा इकाई की व्यवस्था की जाना चाहिए, प्रवासी मजदूरो की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकरी कार्यवाही की जाना चाहिए, निजीकरण नियमीकरण बंद किया जायें आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 इस मौके पर कन्ट्रक्शन मजदूर महासंघ, अखिल भारतीय विड़ी मजदूर महासंघ एवं मप्र कर्मचारी महासंघ के कार्यकर्ताओं की मुख्य रूप से उपस्थिति रही जिसमें धर्मेन्द्र चैबे, शैलेन्द्र खरे, अखिलेश रजक, देवेन्द्र चैबे, प्रदीप जाटव, राकेश श्रीवास्तव, अनिल जैन, बैजनाथ पटेल, सोमनाथ यादव, सुनील सिरोठिया, नर्मदा पटवा, देवेन्द्र सेन, देवेन्द्र कोरी, आशीष श्रीवास्तव, योगेश सोनी ने ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

0 Comments