Header Ads Widget

एसपी ने 05 फरार आरोपियों पर 19 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित.. फरार आरोपियों में सिमरिया पन्ना निवासी के अलावा नोहटा, तेंदूखेड़ा, हिंडोरिया क्षेत्र में दर्ज प्रकरण के फरारी शामिल..

  05 फरार आरोपियों पर  ईनाम 19 हजार घोषित.. 

दमोह। पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान ने दमोह जिले 05 प्रकरणों में फरार 05 आरोपियों पर 19 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 730 2020 धारा 376,376 (2)एन, 506, 34 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी रवि पिता शिवप्रसाद ऊर्फ मुन्ना पाण्डे निवासी ग्राम तिघरा थाना सिमरिया जिला पन्ना, थाना नोहटा में अपराध क्रमांक 462 2020 धारा 294, 323,324,506 ताहि 3 (1) (डब्ल्यू-पप),3 (2) 5क एससी एसटी एक्ट एवं थाना नोहटा अपराध क्रमांक 471 2020 धारा 324,376,506 ताहि = पास्को एक्ट 3 (1) (डब्ल्यू-पप),3 (2)5,3 (2) 5 क एससी एसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी हल्ले पिता अच्छेलाल पटैल उम्र करीब 32 साल निवासी ग्राम दतला थाना नोहटा जिला दमोह प्रत्येक आरोपी पर 05-05 हजार रूपये के मान से 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

इसी तरह थाना तेन्दूखेड़ा के अपराध क्रमांक 261 2020 धारा 420, 461,467,468,469,120 बी ताहि  6(1) मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 एक्ट के तहत फरार संतोष पिता नीलकंठ साहू उम्र 35 साल तथा मनीषा साहू पति संतोष साहू उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 11 तेन्दूखेड़ा तथा थाना हिण्डोरिया अपराध क्रमांक 491 2020 धारा 306 ताहि के तहत फरार आरोपी रोहित पिता रामप्रसाद पटैल निवासी सेमरपटी थाना हिण्डोरिया जिला दमोह  प्रत्येक पर 3-3 हजार रूपये के मान से 9 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति फरार अरोपियों को बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देगा तथा अपहृत के संबंध में सही सूचना देगा जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उद्धोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

Post a Comment

0 Comments