Header Ads Widget

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ.. 28 ‍सितम्बर से 07 अक्टूबर तक घर-घर जाकर.. 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को कृमि नाशक दवा की गोली ‍खिलाई जायेगी..

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ..

दमोह।  आज से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम दमोह जिले में भी प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 28 ‍सितम्बर से 07 अक्टूबर तक घर-घर जाकर 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों एवं किशोरों को कृमि नाशक दवा एल्‍बेंडाजोल की गोली ‍खिलाई जायेगी। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों एवं किशारों में कृमि होने से उनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है और इसके कारण मानसिक विकास पर भी प्रभाव पड़ता है। बच्चों एवं किशारों को कृमि मुक्त बनाने के लिए कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में 28 सितम्बर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, जो 07 अक्टूबर 2020 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्त्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम घर-घर जाकर 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के सभी किशारों एवं किशोरी बालिकाओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। 

डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि दमोह जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। आशा कार्यकर्त्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं एएनएम को निर्देशित किया गया है कि एल्बेंडाजोल की गोली खिलाते समय पर अपने चेहरे को मास्क एवं फेस कवर से ढंक कर रखें और 06 फिट की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments