Header Ads Widget

एनएसयूआई ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.. छात्रों की समस्या समाधान हेतु दमोह में सहायक केंद्र कार्यालय खोले जाने की मांग..

 एनएसयूआई ने MCBU कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.. 

दमोह। एनएसयूआई द्वारा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलसचिव को दमोह जिले के महाविद्यालयीन छात्रों की समस्या से अवगत कराया गया एवं एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि दमोह से छतरपुर की दूरी अधिक होने के कारण छात्रों को छोटी-छोटी शैक्षणिक समस्याओं को हल होने में काफी कठिनाई होती हैं। ऑफिस संबंधी कामों में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

अतः दमोह में भी एक सहायक केंद्र कार्यालय खोला जाएं, जिससे जिले के सरकारी और निजी महाविद्यालय के छात्रों को समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही पिछले वर्ष दमोह के पीजी कॉलेज के केमिस्ट्री के प्रथम वर्ष के जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम अनुत्तीर्ण आया था, उनके उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी पुनः की जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी, हेमेंद्र प्रताप सिंह, बलराम रैकवार, विकल्प डिक्सन, रामअवतार सिंह, देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments