श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
दमोह। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रांतीय आह्वान पर पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में पत्रकारों की प्रीमियम राशि कम करने तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर 30 सितंबर तक करने की मांग करते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई दमोह के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम ज्ञापन पत्र सौपा गया।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आग्रह पर राज्य शासन द्वारा विगत कई वर्षों पूर्व पत्रकारों तथा गैर पत्रकारों के लिए पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है। 2019 में प्रीमियम राशि में वृद्धि की गई थी, फिर हमारे संगठन व अन्य पत्रकारों द्वारा आग्रह किए जाने के बाद प्रीमियम राशि में वृद्धि को वापस लिया गया था,लेकिन इस बार पुन: प्रीमियम राशि में वृद्धि कर दी गई है। स्लेब के अनुसार सालाना प्रीमियम की 85 प्रतिशत राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जाती है तथा शेष 15 प्रतिशत राशि मीडिया को भरना पड़ती है, लेकिन इस वर्ष इस प्रीमियम राशि में वृद्धि कर दी गई है।
जिला अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया कि मीडिया जगत वैसे ही कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकटों से जुझ रहा है, कई पत्रकारों को सेवा से हटा दिया गया है, कई की छंटनी कर दी गई है तथा कई के वेतन में कटोती की गई है, ऐसे में शासन तथा बीमा कंपनियों द्वारा इस वर्ष प्रीमियम राशि में की गई वृद्धि अनुचित है, जबकि कोरोना काल में पीडि़त पत्रकारों को शासन द्वारा सहायता की जानी थी और जिन लोगों का बीमा कई वर्षों से हो रहा है उनकी सारी प्रीमियम शासन को ही भरना थी, लेकिन ऐसा निर्णय न होते हुए शासन और बीमा कंपनियों द्वारा नई स्लेब के अनुसार प्रीमियम राशि मांगी गई है।
संघ ने आग्रह किया है कि अधिमान्य पत्रकारों, फोटोग्राफरों, कैमरामेनों तथा मीडियाकर्मियों की स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना की प्रीमियम राशि तत्काल कम कर वर्ष 2019 के अनुसार ही रहने देने के निर्देश देने का कष्ट करें। साथ ही बीमे के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक करवाने का कष्ट करें। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश संयुक्त सचिव रामशरण पाराशर, जिलाध्यक्ष महेंद्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार नारायण त्रिपाठी, महेंद्र गुप्ता ,विजय श्रीवास्तव, विवेक सेन, मनीष सोनी, नितिन चौबे, आशीष राजोरिया, विवेक सेन, नरेंद्र अहिरवार, महासचिव ऋषि पटेल सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे। ऋषि पटेल की रिपोर्ट
0 Comments