Header Ads Widget

‘‘शिवराज, मोदी मुआवजा दो’’ के नारे बुलंद करते हुए कांग्रेस ने किसानों के हक में किया जबरजस्त प्रदर्शन.. विधायक राहुल सिंह ने किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिलने पर पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी दी..

 कांग्रेस का किसानों के हक में जबरजस्त प्रदर्शन
दमोह। जिले के समस्त ब्लाकों की अनेक ग्राम पंचायतों से अपने वाहन साधन से पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेसजनों के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने तहसील ग्राउन्ड पर एकत्रित होकर विधायक राहुल सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए किसान विरोधी ‘‘शिवराज, मोदी मुआवजा दो’’ के नारे लगाते हुए डीजे एवं समस्त वाहनों के साथ कलेक्टेªट पहुंचे, कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सूखी मरी फसलें दिखाते हुए धरना दिया। 
इस मौके पर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि जब प्रदेष में कमलनाथ सरकार आई तो हमने किसानों को पहली किष्त 50000 माफ की किन्तु प्रदेष के मुखिया जो किसानों के सामने घड़ियाली आंसू बहाते है। कोरोना के भयावह दौर में किसानों पर आमजन पर दोहरी मार पड़ी है। ऐसे में उनका फोकस किसानों पर न होकर उपचुनाव वाली 27 सीटों पर ही सिमट गया है जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन किसान रैली आयोजक नितिन मिश्रा ने कहा कि दमोह जिले की मंूग, उड़द की फसलें अतिवृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है किन्तु शासन 20-25 प्रतिषत ही नुकसान ही बता रहा है, जबकि 80 प्रतिषत फसलें नष्ट हो चुकी हैं। शासन प्रषासन शीघ्र ही सर्वें करवाये और प्रति हेक्टेयर 40,000 मुआवजा दे। 
पूर्व विधायक प्रताप सिंह, सतीष जैन, ललित नायक, मनु मिश्रा, यषपाल ठाकुर, संजय चैरसिया, लक्ष्मण सींग, मनीषा दुबे, गौरव पटेल, पवन गुप्ता, निधि श्रीवास्तव, तेजीराम रोहित, भगवान दास चैधरी, प्रदीप खटीक, संदीप राय, तिलक सींग, रोहन पाठक, राव बृजेन्द्र सिंह, गोलू सराफ, वीरेन्द्र सिंह, राजा राय, भूपेन्द्र आजवानी, राषू चैहान, केके. वर्मा ने भी कहा कि कुछ जयचन्दो के कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई किन्तु आगामी उपचुनाव में किसान एवं आम जनता उनकी मक्कारी का मुंह तोड़ जबाव देगी। युवा कांग्रेस के दिनेष रैकवार, मंजीत यादव, अभिषेक डिम्हा, रफीक खान, नौषाद खान, अरविन्द अवस्थी, अजय जाटव, दीपक मिश्रा, बादषाह खान, एन.एस.यू.आई. के शुभम तिवारी ने एवं नगर के समस्त पार्षदों ने कलेक्टेªट के सामने ही मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। 
 जिस पर फायर बिग्रेड से पानी की बौछार करके शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों को खदेड़ने का प्रयास किया गया किन्तु उनका यह प्रयास विफल रहा, महिला कांग्रेस नेत्रियों शालिनी सिंह, रजनी ठाकुर, संगीता श्रीधर, अमिता सिंह, मंलुलता श्रीवास्तव, हेमा ठाकुर, रीता राज ने भाजपा की किसाना विरोधी नीतियों को कोसा/रैली का मंच संचालन भूपेन्द्र आजवानी मुख्तान जाफरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त ब्लाकों के कांग्रेसजनों के साथ किसानों की उपस्थिति रही। प्रफुल्ल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments