Header Ads Widget

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा की प्रथम किश्त.. किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के एक लाख 55 हजार से ज्यादा किसान होगें लाभान्वित..

 व्हीसी के माध्यम से देखा व सुना लाईव प्रसारण 

दमोह/ भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले सहित प्रदेश के किसानों को सौगात देते हुये वर्चुअल माध्यम से किसानों से संवाद किया । उक्त अनुक्रम में दमेाह जिले मे भी एनआईसी व्हीसी रूम में अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य अधिकारी और प्रतीक स्वरूप 05 किसान मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का संदेश सुना व देखा। यहां पर 05 किसानों को 02-02 हजार रूपये के प्रमाण पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष और अपर कलेक्टर ने प्रदान किये।

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली 4 हजार रूपये की सम्मान राशि की प्रथम किश्त के रूप में 2-2 हजार रूपये प्रदेश के 77 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा किए। मुख्‍यमंत्री श्री चैहान ने इस दौरान किसानों के खेत की जमीन की जानकारी के लिए सीमांक एप भी लांच किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में तीन समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में दो समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।

इस अवसर पर भाजपा दमोह जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी ने कहा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि 4000 प्रत्येक वर्ष दी जायेगी, इस योजना का शुभारंभ पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा निश्चित ही किसानों की उन्नति के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होगी, इन योजनाओं के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, कि वह किसानों के बारे में, उनके हित के बारे में सोचते हैं, उनकी चिंता करते हैं।

ग्राम मुरारी के निवासी भाव सिंह ने कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं, उन्होंने 4000 की किसान सम्मान निधि दी है, यह योजना बहुत अच्छी है, किसानों के लिए मुख्यमंत्री बहुत अच्छी योजनाएं निकाल रहे हैं, सारी योजनाएं बहुत अच्छी हैं। किसान मनोज झारिया ग्राम बंधना का कहना है मुख्यमंत्री ने जो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है, उसमें बर्ष में 2 बार दो-दो हजार कुल बर्ष में 4000 रुपये मिलेंगे। कोरोना काल मे ये राशि गरीब किसान को मददगार साबित होगी। 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुडेरी के आदिवासी प्रकाश सिंह ने कहा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसानों को लाभान्वित किया गया है और प्रमाण पत्र देकर उनके खातों में 2-2 हजार की राशि डाजी जाएगी, जिसके कार्यक्रम के तहत में पंचायत के पटवारी एवं पंचायत के सहयोग से आज सभी लाभान्वित किसानों का पंजीकरण किया गया है। इस प्रकार यह कार्यक्रम जिले की सभी तहसीलों में आयोजित किया गया और मुख्यमंत्री जी के लाईव सबंधोन को सुना व देखा गया। जिले में एक लाख 55 हजार 757 किसानों को योजना तहत लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments