Header Ads Widget

रोटरी क्लब द्वारा जिला अस्पताल कोविड केयर सेंटर को प्रदाय किए.. सात लाख कीमत के 85 कम्पलीट बेड एवं 02 आइसोलेशन बेड.. रोटरी इंटरनेशनल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित..

नए रोटरी क्लब सदस्यों का रोटरी लगाकर सम्मान

दमोह। जिला अस्पताल की पहल पर आज रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने अपने सेवाभावी कार्यों की श्रृंखला में जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर हेतु सात लाख कीमत के 85 कम्पलीट हॉस्पिटल बेड एवं 02 आइसोलेशन बेड (आईसीयू) कम्पलीट को प्रदाय किये। 

 जिला अस्पताल सभागार में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर  तरुण राठी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ विवर्त लाल, राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष वैश्य समाज संघ, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261  सतपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, आरएमओ  डॉ दिवाकर पटेल, रोटरी क्लब जबलपुर साउथ से दीपक जैन, निर्मल सिंह परिहार, रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, सचिव संजय जैन अरिहंत, पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, हेमंत मलैया, प्रांजल बजाज, अजित जैन इंजीनियर, शुभम अग्रवाल, सनी कोटवानी, पत्रकार महेंद्र जैन, अमर आहूजा, राजेंद्र सेठिया, राहुल जैन, गोलू असाटी, विशाल जैन, सोनू खत्री, प्रदीप चैरसिया सहित अन्य सदस्यगण एवं जनसमूह की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण काल में बेहतर सेवाभावी कार्य करने हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर तरुण राठी ने रोटरी क्लब दमोह के इस सेवाभावी कार्य हेतु समस्त रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में किये गए सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए जिला अस्पताल कोविड केयर सेंटर को 85 हॉस्पिटल बेड कम्पलीट एवं 02 आइसोलेशन बेड कम्पलीट प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। 

 विशिष्ट अथिति डॉ विवर्त लाल ने रोटरी क्लब के सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कोरोना संक्रमण काल में दमोह जिले के संपूर्ण शासकीय डॉक्टर्स एवं स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि राकेश अग्रवाल अध्यक्ष वैश्य समाज संघ ने कहा कि जिला कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं जिला अस्पताल के समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ ने कोरोना संक्रमण काल में जो मानव सेवा कार्य किये हैं वे वंदनीय एवं प्रशंसनीय हैं।


 
असिस्टेंट गवर्नर सतपाल सिंह ने रोटरी क्लब के इस पुनीत कार्य हेतु सराहना करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल स्वयं से ऊपर मानव सेवा कार्य करता है जो कि अनुकरणीय एवं अतुलनीय हैं एवं समाज को सर्वदा नई दिशा देने का कार्य रोटरी इंटरनेशनल सतत कर रहा है। समाजसेवी सतीश डबुल्या ने जिला प्रशासन एवं जिले के समस्त शासकीय डॉक्टरों एवं स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टरों को समाज में भगवान के समक्ष उपाधि दी गई है वह इस कोरोना संक्रमण काल में चरितार्थ साबित हुई है। 

कोरोना संक्रमण काल में प्रशंसनीय कार्य करने हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 रोटरी इंटरनेशनल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। कार्यक्रम में नए रोटरी क्लब सदस्यों का रोटरी पिन लगाकर किया गया सम्मान किया गया।संचालन रोटेरियन दीपक जैन जबलपुर एवं एड. विकल्प जैन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन करते हुए रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments