किसानों की नष्ट फसल के मुआवजे के लिए ज्ञापन
दमोह। भारतीय किसान यूनियन संघ और युवा किसान मंच एवं जिले के समस्त किसानों ने सम्मिलित होकर जिला कलेक्टर महोदय को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। यदि शासन के द्वारा जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो फिर उग्र आंदोलन करने के लिए कहा।जिलाध्यक्ष अनूप दबे ने बताया कि प्रकृति के प्रकोप से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है जिससे उन्हें काफी उड़द सोयाबीन में नुकसान झेलना पड़ रहा है। प्रशासन के द्वारा खानापूर्ति के लिए 10 परसेंट नुकसान ही दर्शाया गया है। जिससे किसानों का एक चिंतन का विषय भी है। राजस्व विभाग द्वारा घर पर ही अपने हिसाब से फसलों को चढ़ा दिया गया है और किसानों के खेत पर जाकर किसी भी प्रकार का पटवारियों के द्वारा सर्वे नहीं किया गया।
अभी तक शासन और प्रशासन ने किसानों को सहायता देने के लिए उचित कदम नहीं उठाए हैं ना ही किसी भी प्रकार की घोषणा की गई है। इस अवसर पर इसमें अनूप दबे जिलाध्यक्ष युवा किसान मंच, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मुकेश पटेल ,दिलीप पटेल, भारतीय किसान यूनियन, सुशील सेलट प्रदेश अध्यक्ष युवा किसान मंच, राम जी अवस्थी मीडिया प्रभारी, भूपेंद्र आजमानी,एवं समस्त जिले के किसानों की उपस्थिति रही। सभी ने प्रशासन से उचित मुआवजा जल्द मिल सके किसानों को की मांग रखी।
0 Comments