संगम गोल्ड ब्रांड दलिया के नमूनें जांच को भेजे
दमोह। कलेक्टर दमोह तरुण राठी एवं डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ.तुलसा ठाकुर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने कार्यवाही करते हुए दमोह शहर में कचैरा शॉपिंग सेंटर स्थित मेसर्स प्यारेलाल गोपालदास एवं दिव्यम ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। सभी किराना स्टोर्स में फूड लाइसेंस की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई है एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले लगा हुआ पाया गया हैं। दिव्यम ट्रेडर्स के परिसर से संगम गोल्ड ब्रांड दलिया का नमूना जांच हेतु लिया गया है जिसे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला गुणवत्ता जांच हेतु भेजा गया है।इसी तारतम्य में फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन निरीक्षण में दिव्यम ट्रेडर्स को को 68 में से 65 अंक प्राप्त हुए हैं एवं प्यारेलाल गोपालदास को 68 में से 64 अंक प्राप्त हुए है जोकि सही अनुपालन/कंप्लायंस की श्रेणी में आता है। मौके पर दोनों दुकानदारों को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने समस्त किराना खाद्य सामग्री विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने खाद्य दुकानों में कीट नियंत्रण की व्यवस्था करवाएं एवं कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण आवश्यक रूप से करवाएं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments