Header Ads Widget

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने.. विभिन्न मंदिरों से चोरी प्रतिमाओं का पता लगाने.. ABVP ने किल्लाई नाका चोरहे के नामकरण हेतु.. अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

                                           विहिप. बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिसमें मांग की गई कि राजा सलैया जिला कटनी से सन् 2010 में चोरी गई बेशकीमती भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति बोहरीबंद थाना द्वारा जप्त की गई जिसमे चिरई ग्राम से जब्ती बताई जा रही है परंतु ग्राम जोरतला खुर्द के निवासी जगत सिंह पिता मुलायम सिंह के घर से बरामद होना ग्रामीण जनों द्वारा बताया जा रहा है वहीं बजरंग दल जिला संयोजक पवन रजक ने बताया कि जगत सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएं और कड़ाई से पूछताछ की जाएं जिससे इस मामले की सत्यता उजागर हो सकें। वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि सन् 2014 में दमोह के बड़ी शाला सीता नगर मंदिर से चोरी गई बेशकीमती श्री रामजानकी लक्ष्मण जी की मूर्तियों का इन चोरों से पूछताछ कर पता लगाया जा सकता है और बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। 
ज्ञापन सौंपने वालों में विभाग मंत्री राम पटेल, अध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला मंत्री नरेंद्र जैन, जिला सह संयोजक रजित जैन, कल्लू ठाकुर, सौम्य सोनी, राम मिश्रा, गोलू चैबे, गणेश पचैरी, राजेंद्र साहू, ओम शुक्ला, अजय मिश्रा, नितेश ठाकुर, राहुल चैबे, ओम रैकवार, रुपेश कुचबंदिया, सौरभ चैरसिया, प्रभात सोनी, अमन यादव, तुलसीराम तिवारी, दीपक सेन, आकाश रजक, अमन खरे, शिवा रैकवार, विक्की रैकवार, मनीष, जितेंद्र, अमित, बॉबी, दिनेश, विकास, रितेश, पवन, कबीर, सोनू, परसोत्तम, कुशवाहा, पवन ठाकुर, रितेश ठाकुर, विकास विश्वकर्मा, सौरभ चैरसिया, दीपक सेन, विनीत दुबे सहित संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

ABVP ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किल्लाई नाका चैराहे के नामकरण को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय को सौपा ज्ञापन। जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें एस बी आई बैंक के पास जो किल्लाई नाका चोराहा हैं जो कि चैराहे पर स्टैच्यू लगाकर सौंदर्यकरण किया जाना हैं। उसी को देखते हुए। उक्त चैराहे का नामकरण कर पृथ्वी माँ चैराहा के नाम से रखा जाए। वही जिला एसएफडी सयोंजक नीलेश राठौर में कहा कि किल्लाई नाका चैराहे का सौन्दर्यकरण कर स्टैच्यू लगाया जा रहा हैं। 
उसी को देखते हुए उक्त चैराहे का नामकरण कर पृथ्वी माँ चैराहा रखा जाए। ताकि जैसा स्टैच्यू वैसा ही उक्त चैराहे के नाम हो। महोदय से आग्रह हैं हमारी मांग को जल्द से जल्द संज्ञान में ले। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला एसएफएस प्रमुख रत्नेश रजक, प्रांत कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार, प्रसन्न सोनी, दीपेश राठौर, चिराग, अंकित ठाकुर, हरिओम सोनी, राजा, आंसू उपमन, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments