Header Ads Widget

फरवरी के पांचवे दिन चार पॉजिटिव रिपोर्ट.. एसपीएम नगर में मिले 2 नए मरीज.. टोटल पॉजिटिव केस अठाईस सौ के करीब. इधर भोपाल की एन एचएम आशा कंसलटेंट ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण.. .

 फरवरी के पांचवे दिन चार मरीजो की पॉजिटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। फरवरी के पांचवे दिन ठंड की वापसी के साथ कोविड- 19 मरीजों की संख्या का ग्राफ फ्री बढ़ता नजर आया है आज 4 नए मरीज मिले हैं जिनमें से दो दमोह के एसपीएम नगर के निवासी हैं वही एक मरीज सिविल 3 का निवासी है। जबकि एक अन्य मरीज बमनपुरा पटेरा का निवासी बताया गया है।

इन 4 मरीजों को मिलाकर जिले में कोविड-19 के टोटल पॉजिटिव केस 2799 हो गए हैं जबकि इनमे से 2646 मरीज ठीक चुके है। 89 मरीजो की कोरोना से मौत हो जाने की पुष्टि की जा चुकी है। आज शाम में आए 4 केसों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का असर हमारे आस पास के वातावरण में अभी कायम है ऐसे में लापरवाही के बजाय जरा सी सावधानी रखकर हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते है।
एन एचएम आशा कंसलटेंट ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

दमोह। 
तीन दिवसीय आशा सहयोगी रिफ्रेशर ट्रेनिंग के द्वितीय दिवस एनएचएम भोपाल से आशा कंसलटेंट सोनाली शुक्ला ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर तथा प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया। 

राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बटियागढ़ एवं दमोह ब्लाक की आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिन्हें आशाओं का सहयोगी मार्गदर्शन कर उनकी सक्रियता बढ़ाने, कमजोर एवं वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने तथा मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर व सकल प्रजनन दर को कम करने के लिए आवश्यक उपाय करने के संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है, डीसीएम ऋषि राज ने आशा इंसेंटिव तथा स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के संचालक राहुल रिछारिया, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव चैरसिया सहित आशा सहयोगियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments