Header Ads Widget

स्वर्गीय एसबी पटैरिया स्मृति संभाग स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में.. दमोह ने बोतराई को शिकस्त देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया..

 दमोह ने 3-0 सेट से बोतराई को हराकर जीती ट्रॉफी..

 दमोह। शहर के रामकुमार स्कूल के सामने पुलिस अस्पताल परिसर स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में  पंडित स्व. एसबी पटैरिया की स्मृति में एवं एसआर क्लब के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच हुआ। जिसमें आई टीमों के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का रोमांचक प्रदर्शन किया। जिसे देख दर्शक भी उत्साहित नजर आए और टीमों का उत्साहवर्धन करते रहें। फाइनल में दमोह ने जीएस बोतराई को हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।  

मुख्य अतिथि एसपी हेमंत चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, मनीष शर्मा, वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष कैलाश शैलार, सीएसपी अरविंद तिवारी, टीआई एचआर पांडेय, वरुण भैया,  कविता राय रहे। सुबह 10 बजे दूसरे दिन के खेल की शुरूआत की। 

पहले क्वाटर फाइनल मैच दमोह वर्सेज जबेरा, लखरोनी वर्सेज सीनियर बोतराई, जीएस बोतराई वर्सेज बंडा, आरएस बोतराई वर्सेज सागर रहा। फिर सेमीफाइनल मैच दमोह वर्सेज आरएस बोतराई एवं लखरोनी वर्सेज जीएस बोतराई रहा। दोनों में विजेता रही वॉलीबॉल टीम दमोह एवं जीएस बोतराई के बीच रात में फाइनल मैच हुआ। जिसमें दमोह के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का रोमांचक एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीएस बोतराई टीम को 3-0 सेट से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की

अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच कैफ रहे और मैन ऑफ द सीरीज से अंशुमन सिंह को नवाजा गया। मैच रेफरी विनय दुबे व शशांक गोदरे रहे। लाइन मैन पीयूष यादव व विजय साहू रहे। कांमेंटेटर सुमित व कुलदीप एवं स्कोरर इंद्रजीत व श्रीकांत रहे।

इस दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का लुफ्त उठाने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही। पूरा ग्राउंड दर्शकों से भरा था। सुबह से लेकर मैच समाप्ति तक दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। वह खिलाडिय़ों के हर शॉट का आनंद ले रहे थे और अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह वर्धन कर रहे थे। बलराम मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में संभाग की 22 वॉलीबॉल टीमों ने आकर भाग लिया था। जिसमें दमोह की टीम विजेता रही है। 

Post a Comment

0 Comments