Header Ads Widget

आजाद बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित..विद्युत मंडल कर्मचारी समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित.. कोटातला में हिन्दु मुसलिम कौमी एकता का प्रतीक उर्स मनाया गया.. जी एस टी के कड़े प्रावधानों के चलते 26 को भारत बंद के साथ कैट का दमोह बंद..

 रक्तदान जीवनदान सेवा समिति का आयोजन..

दमोह। पँ.चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न आयोजन 21 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक निरंतर संपन्न हो रहे हैं। पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज तृतीय दिवस 23 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंच के तत्वावधान में रक्तदान जीवनदान सेवा समिति दमोह के द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह में  रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें अनेकों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के लक्ष्मीकांत पौराणिक एवं पँ राम मिश्रा के निर्देशन में प्रातः 11 बजे से रक्तदान का आयोजन प्रारंभ हुआ। रक्तदाता सममित सिंह जुनेजा अनिकेत जैन,लक्ष्मीकांत पौराणिक,राजेश विनोद (ब्लड बैंक टेक्निशियन ), राम मिश्रा, पवन पटेल, आकाश पटेल (जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री  जन कल्याणकारी योजना), मोन्टी खान,मनीष सोनी( जिला चिकित्सालय वार्ड बॉय)  ने रक्तदान किया। 

सिविल सर्जन डॉक्टर तिमोरी मैडम, वेद प्रकाश गौतम, राजू जैन (राजू फोटो स्टूडियो) हिमांशु ताम्रकार, आशीष जैन बाबा, सुमित गुप्ता, विनय विश्वकर्मा, अनुराग बजाज, चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंच के संस्थापक आशीष तंतुवाय कबीर, सचिव वीरेंद्र चक्रवर्ती, प्रकाश पटैल, संजय पटैल, अनिकेत जैन, जिला चिकित्सालय के स्टाफ से श्रीमती उषा यादव,विकास कोरी, दमु रजक की उपस्थिति रही।

विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी साख समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित..   

दमोह। म.प्र. विद्युत मंडल की साख समिति द्वारा जबलपुर नाका परिसर में ‘‘कामायनी म्यूजिकल गु्रप‘‘ जबलपुर द्वारा पुराने नये फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जबलपुर के कलाकार विजय जोगलेकर, कनिका एवं सुमन द्वारा शानदार पुराने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक गोस्वामी (सांसद प्रतिनिधि) रहे एवं अध्यक्षता व्ही.डी. पांडे अधीक्षण अभियंता द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर समिति के अध्यक्ष संजय पलनीटकर, एल.पी. तिवारी, श्रीकांत चैरहा, कालीचरण पटेल एवं आर.के. जैन आदि के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता ओ.पी. सोनी, प्रषांत सिंह के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के बारे में बताते हुए समिति के सचिव लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि विद्युत विभाग में सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों पर काम का अत्याधिक बोझ एवं तनाव रहता है। ऐसी स्थिति में उन्हें ऐसे सुमधुर संगीत से जोड़कर उनके तनाव को कम करने का प्रयास समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में संगीतकार तिलक कष्यप,  श्रीराम एवं मुन्ना गूजर थे एवं कार्यक्रम का संचालन ममता जोगलेकर के द्वारा किया गया।

कोटातला में हिन्दु मुसलिम कौमी एकता का प्रतीक उर्स मनाया 

दमोह। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम कोटातला में 7वां उर्स मुबारक ख्बाजा गरीब नबाज की याद में मनाया गया। सरपरस्त सत्तार नेता 86 बार अजमेेर शरीफ की जियारत कर चुके है। दमोह जिला में सबसे पहले उर्स की शुरूआत ग्राम कोटालता से होती है। जश्ने-ए-ख्बाजा गरीब उर्स कमेटी उपाध्यक्ष डाॅ. ताहिर अली ने बताया कि नागपुर से तसरीफ लाये फईम ता वारसी नागपुर एवं नुसरत अली झनकार ग्वालियर ने पुरी रात शानदार कब्बालियों का प्रोग्राम चलता रहा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय टंडन ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम कोमी एकता की मिसाल यह उर्स है। नितिन मिश्रा, रोहन पाठक, परम यादव ने सबको उर्स की शुभकामनाएं दी। कमेटी सदर अदनान सौदागर, सदर रोजान बाबा, आदित्य राय, कमेटी अध्यक्ष रफीक ठेकेदार, संध्या नायक, अजय जाटव, सरबर पठान, सप्पू अली, गुड्डा अली, जाविद खान, मुबारिक मिस्त्री, अरबाज, करीम, सरीफ, संचालन कर रहें शमीम कुरैशी, नानू नेता ने मंच संचालन करते हुए अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। इस अवसर पर शानु जुनेजा, अमर सींग, नजमा खान, अजय सरवरिया, श्याम बिलथरै, गुड्डा नामदेव, रोशन, एके चिश्ती, राजा, सरफराज, डाॅ.मुन्ना, जब्बार खान, राजू झलौन आदि की मौजूदगी रहीं।

GST के कड़े प्रावधानों के चलते 26 को कैट का दमोह बंद.. 

दमोह। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैडर्स  राष्ट्रीय स्तर पर जी एस टी कानून में होती जटिलता एवं व्यापारियों पर थोपी जा रही अनावश्यक परेशानीए पेनल्टीए नंबर रद्दए ई.वे बिलए तत्काल भुगतानए सहित अनेकानेक कानूनन प्रावधान जिससे व्यापारी एट्रांसपोर्टर सहित विशंगतियो के सुधार हेतु भारत बंद का आव्हान किया है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश सहित दमोह इकाई की भी बैठक आज सम्पन्न हुई। जिसमे  कैट इकाई के प्रभारी मानिकचंद सचदेवा, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव प्रमोद बजाज ने अपनी मजबूरी बताई व बैठक में उपस्थित अतिथि वरिष्ठ कर सलाहकार पंकज हर्ष श्रीवास्तव जीसी राहुल अग्रवाल, निकुंज जैन जीए में इन कठिनाईयों पर परख डाला साथ ही कैट द्वारा इस व्यापार  एवं व्यपारी हितेषी बन्द का स्वागत किया।

बैठक में सभी संघ के अध्यक्ष जिसमे अनाज दाल से नरेंद्र बजाज, किराना से शैलेन्द्र नायक, रमेश अग्रवाल, महासंघ से संजय यादव, युवा व्यापारी से राकेश मोंगियाए लघु व्यापारी से तनुज पाराशर, कपड़ा से सतीश सिंघई, हार्डवेयर से सतनाम गांधी, शैलेन्द्र सिंघई, औषधि संघ से अजय मोदी, अनिल कोटवानी, एफ एम जी से अनंत अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवसायी में हासानंद आहूजा, अरविंद इटोरिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

कैट संघ के बारे में जुगल अग्रवाल ने बताया की संघ 1990 से राष्ट्रीय स्तर पर गैर राजनीतिक रूप से व्यापारी हित में कार्यरत है। बैठक में सभी संघ ने इस भारत बन्द में दमोह कैट इकाई का समर्थन दिया। संचालन सुधीर असाटी ने एवं आभार पदम इटोरिया ने माना।

Post a Comment

0 Comments