सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ..
दमोह। हाॅकी मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग और आधारशिला संस्थान संयुक्त में तत्वधान में सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता का का आयोजन नवीन हाॅकी स्टेडियम एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान में किया 26 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें अनेक जिलो से महिला टीमें हिसा ले रही है।उदघाटन मैच में रायसेन और मंदसौर की बालिकाओं ने बराबरी का दम दिखाते हुए दर्शकों को अपने खेल कोशल से जमकर रोमांचित किया।
मंच से संबोधित आधारशिला के संस्था के डारेक्टर डाॅ अजय लाल कहां की आधारशिला संस्थान सीआईसीएम हमेशा खेलो के आयामों में और सामाजिक दायत्व निभाने में हमेंशा आगे रही हैं और आगे भी आधारशिला संस्थान बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में सहयोग करती रहेगी। वह इस लिए कि यहीं बच्चियां हमारे समाज और शहर, प्रदेश का नाम रोशन करेगी। इस लिए इनके विकास और इन के खेलों को संस्था प्रतिबंध हैं। डॉ अजय लाल ने कहा कि बेटियां देश की शान है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और खेलों के लिए हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार है। मप्र हाॅकी संघ के ललित नायक ने मंच से संबोधित करते हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां कि समाज सेवी डाॅ अजय लाल का हमेशा हमें सहयोग मिलता रहता हैं साथ ही मीडिया कर्मीयों का भी खेलों के प्रति आभार माना। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि प्रदेश भर से आई महिला हॉकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी
0 Comments