Header Ads Widget

किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संघ ने, कोरोना काल में घोषित राशि दिलाने पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने CM को ज्ञापन सौंपा.. जैन युवाओं ने कुंडलपुर लिंक रेल लाइन के सम्बंध में प्रदेश भाजपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा..

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

दमोह। जिले की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक गीता पटेल ने बताया कि दमोह जिले में सीता नगर परियोजना का काम चालू है जिसे 2021 में पूर्ण किया गया है परंतु जिन किसानों की भूमि डूब में आ रही है तथा जिस का अधिग्रहण किया गया है उन किसानों को मुआवजा राशि का वितरण नहीं किया गया जो भी मुआवजा राशि दी जा रही है वह नियम अनुसार गलत है जो भूमि राजस्व विभाग में सिंचित दर्ज है तथा कई वर्षों से सिंचित है उस भूमि को सिंचाई विभाग जानबूझकर असिंचित दिखावा कर असिंचित भूमिका मुआवजा बनाकर नोटिस दे रहा है तथा साथ ही साथ भूमि स्थित वृक्ष तथा बने हुए मकान का भी उल्लेख नहीं किया गया है जो कि किसानों के साथ अन्याय कर रहा है साथ ही प्रशासन बलपूर्वक किसानों की भूमि जबरन खाली करवा रहा है अतः शासन से अनुरोध है कि अधिकृत की जाने वाली भूमि का राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर मुआवजा की राशि किसानों को वितरित की जाए अन्यथा किसान प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने बाध्य होंगे। 

संभाग प्रचार प्रमुख मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल ने बताया कि गिरदावरी की डेट 20 जनवरी का किसानों का डाटा लिया गया है लेकिन पटवारियों को फसल को बदलने में 5 फरवरीतक का समय दिया गया था लेकिन फिर से फसलों को अपडेट नहीं किया गया और किसानों की जो पहले गिर्दावली में फसलें लिखी गई थी वही रही जिससे किसान पंजीयन कराने में परेशान रहा जिससे किसान अपना पंजीयन नहीं करा सके और उनकी फसल नहीं बदली गई।

जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने बताया की दमोह जिले में विगत 2018 एवं 2019 खरीफ सीजन में एमएसपी रेट पर उड़द की खरीद की गई थी तथा किसानों को उसकी बकाया राशि भी नहीं दी गई थी तो उसका विवरण बाकायदा दिया गया था तोल पर्ची भी दी गई थी लेकिन खातों में राशि नहीं पहुंचाई कुछ दिन बाद जब किसान के खाते में राशि पहुंची तो उसका भाव 3100 रुपया किसी के में 3200 रुपया या उससे कम पहुंचाया गया नियम अनुसार बकाया भुगतान जल्द से जल्द राशि किसानों खाते में डाली जाए भुगतान न करने पर भारतीय किसान संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, राजकुमार तहसील मंत्री, पूरन पटेल मंडल अध्यक्ष दमोह तहसील, श्रीराम पटेल तहसील अध्यक्ष बटियागढ, राजकुमार पटेल जिला संयोजक, भूपत एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने बताया कि विगत माह पहले (म.प्र.) सरकार द्वारा पुजारी पुरोहितों के लिये कोरोना के समय में जब तीन माह का लाॅकडाउन रहा तब सरकार के द्वारा पुजारी पुरोहितों के लिये राहत राशि की घोषणा की गई थी वह राशि अभी तक नहीं दी गई है।

पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कोरोना काल की जो राशि घोषित की गई थी वह जल्द से जल्द प्रदान की जाएं। ज्ञापन सौंपनें वालों जिला महामंत्री, हरिशंकर पांडे, शुभम खमपरिया, मोहित परोहां, गोलू गौतम, भागीरथ शास्त्री, पं.रामअवतार दुबे आदि की उपस्थिति रहीं।


प्रदेश भाजपाध्यक्ष को कुंडलपुर लिंक रेल लाइन के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा 
दमोह कुंडलपुर लिंक रेल परियोजना 8 मई 2008 से मध्यप्रदेश शासन की वित्तीय स्वीकृति न मिल पाने की बजह से लटकी हुई है। जिसके संदर्भ में सकल युवा जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला भाजपा कार्यालय पहुचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया गया कि मप्र शासन द्वारा वर्ष 2008 के रेल बजट में घोषित दमोह कुंडलपुर रेल लाईन के बजट मंजूरी नहीं देने से 13 वर्षों से रेल लाईन कार्य अटका हुआ है। अत‘ प्रदेश सरकार से दमोह कुंडलपुर लिंक लाईन हेतु प्रदेश सरकार से अंशदान देने बजट प्रावधान की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालो में अतुल जैन, अजय जैन, दिनेश जैन, अंकुश जैन, अमित जैन, विनय जैन, राहुल जैन सहित अनेक युवा शामिल थे। 


Post a Comment

0 Comments