संभागीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में टीमों ने दिखाई दम..
दमोह। पंडित स्व. एसबी पटैरिया की स्मृति में एसआर क्लब के तत्वाधान में रामकुमार स्कूल के सामने पुलिस अस्पताल वालीबॉल ग्राउंड में बुधवार से दो दिवसीय संभाग स्तरीय डे-नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष मालती असाटी, मनु मिश्रा, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, वैश्य महासम्मलेन अध्यक्ष कैलाश शैलार, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह ठाकुर ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखे। साथ ही भाग लेने आई टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। साथ ही जानेमाने वालीबॉल गुरु स्व. एसबी पटैरिया की स्मृतियों को याद करते हुए उनके योगदान को बताया। साथ ही इस ग्राउंड का नामकरण उनके नाम से होने की जरूरत बताई।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दमोह एवं चंडीचैपरा टीम के बीच शुरू हुआ। जिसमें दमोह टीम ने 25-15 पॉइंट्स से चंडीचैपरा टीम को हराकर लीग मैच में पहली जीत दर्ज की। इसके बाद दिन भर अलग-अलग टीमों के बीच लीग मैच आयोजित हुए। इधर टूर्नामेंट का लुफ्त लेने के बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। आयोजन समिति के बलराम मिश्रा ने बताया कि शाम 6 बजे तक जबेरा- पथरिया, उमराहो-पीपरा, करैया-बिलाई, हिंडोरिया-मिर्जापुर, जीएस बोतराई-राममंदिर दमोह, सागर-चंडी चैपरा के बीच लीग मैच हुए। जिनमें से दमोह, जबेरा, उमराहो, करैया, हिंडोरिया, जीएस बोतराई, सागर की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली थी। मैच रेफरी विनय दुबे, विकास कोरी रहे। स्कोरर शहबाज, लकी, इंद्रजीत रहे। कांमेंटेटर सुमित रहे। लाइनमेन सैफ व प्रशांत रहे। इस मौके पर अलग-अलग मैच में बतौर अतिथि भाजपा नेता कपिल सोनी, आत्मानुशासन फाउंडेशन अध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य भी मौजूद रहे।
आज होंगे क्वॉटर, सेमी व फाइनल मैच- समिति के अनिल गोदरे ने बताया कि टूर्नामेंट में डे-नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट में संभाग से कुल 22 टीमों ने भाग लिया है। जिनके बीच पहले दिन लीग मैच हुए। आज गुरूवार को क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल मैच होगा। सभी विजेता, उप विजेता को शील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इधर टूर्नामेंट का लुफ्त उठाने के लिए बड़ी संख्या में वालीबॉल प्रेमी दर्शकों की भीड़ मौजूद रही। आयोजक एसआर क्लब के सदस्यों ने शहर एवं जिले के नागरिकों से इस टूर्नामेंट का लुफ्त लेने का आग्रह किया है।
0 Comments