अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष का दमोह आगमन
दमोह। म.प्र. अग्रवाल महिला महासभा की अध्यक्ष मीना बंसल के दमोह आगमन पर महासभा के दवारा राजा मैरिज हाल में बसंत उत्सव मनाया गया इस अवसर पर वृंदावन से आई विदुषी दिव्या भारद्वाज के भजनों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में महासभा की सभी बहने उपस्थित हुई सभी ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया
अग्रवाल महासभा के संरक्षक डॉ अशोक अग्रवाल महासभा के महामंत्री कृष्णकांत अग्रवाल अग्रवाल युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया सतना से आये युवा महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का भी स्वागत किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में दमोह महासभा की बहुत तारीफ की तथा दमोह की महासभा को मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान दिया एवं आगे भी ऐसे काम करने के लिए निर्देश दिए अध्यक्ष श्रीमती रमा, सुषमा, तारा मणि संगीता रितु सुमित्रा, किरन मीना, आभा, अंजली, वंदना, अर्चना रिद्धि, ज्योति, शशि, मंजूला, मंजू, आशा अंजली, दीप्ति, गीता, अर्पणा महिमा, निशा, रीता रूपा, सुधा, गरिमा, रानू, ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा
पेंशन ओर वरिष्ठता का मुद्दा उठाने विधानसभा उपचुनाव में उठेगा..
दमोह। उत्कृष्ट विद्यालय कृषि शाखा में अध्यापक संगठनों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापको की वरिष्ठता तथा पेंशन बहाली पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता ओर पेंशन बहाली हेतु माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी जमीनी स्तर पर सभी अध्यापक संगठन और पेंशन संगठनों को एकजुट करते आंदोलन किया जाएगा।
शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अंजुम की अध्यक्षता में बैठक में उपस्थित सभी साथियांे ने एक मतेंन होकर निर्णय लिया कि आगामी विधान सभा उपचुनाव दमोह में सभी अध्यापक पेंशन बहाली ओर वरिष्ठता का मुद्दा उठाएंगे संगठन को जमीनी स्तर पर सुद्रढ़ बनाने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमे अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की आवश्यक है हमारी एक बहिन श्रीमती रजिया बेगम श्रीमती संध्या राजपूत श्रीमती मीरा पटेल को 6 महीना व्यतीत हो जाने के बाद भी आज तक पेंशन से वंचित है वो भी मात्र 1200 से 1500 रुपया मात्र ही पेंशन मिलनी है इसलिये अब हमें एक होकर न्यायालय का सहारा लेना होगा। नीरज नायक को संगठन का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डीपी जाटव को संभागीय उपाध्यक्ष गणेश राज आदि अन्य को भी पदाधिकारी नियुक्त किया है।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह के द्रारा चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से धन सिंह चैधरी बीआरसी बटियागढ़, दीपेंद्र रतले, जितेंद्र सिंह, कृष्णकुमार तिवारी, राजेश पाठक, खिलान सिंह, सुरेन्द्र राय, उमाकांत गौतम, मोहन आदर्श, डीपी जाटव, अर्जुन पटेल, रवि पाठक, विपिन चैबे, विपिन तिवारी, नीरज नायक, रामकुमार मिश्रा, आदित्य चैरसिया, राजेश सोनी, जिनेन्द्र जैन, जमना विश्वकर्मा, प्रीतम गोस्वामी, गोविंद सिंह, निर्भय कोरी, डीसी बेन, एमएल अहिरवार, दुलीराम पटेल, रतन सिंह, माधव पटेल, हरगोविंद पटेल, मनोज जैन, धीरेंद्र दुबे, थान सिंह, जितेंद्र सुदामा पाठक, संजय दुबे, गणेश प्रसाद राज, मुरारी अहिरवार, महिला वर्ग से किरण उपाध्याय, चारूलता सिंह, नेहा ठाकुर, श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्रीमती गायत्री पांडेय, श्रीमती राखी चैरसिया, श्रीमती सीता मुंडा, श्रीमती संगीता मुड़ा, सैयदा बेगम, अजय जैन, जीएल भारती, अनिल पांडेय, हरिकांत उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, नीरज पांडे, सामंत सिंह, अमरचंद जैन, आरके जैन, ओमपाल सिंह, संजय दुबे, राजेश सोनी, जितेंद्र जैन, मुकेश विश्वकर्मा, राजेश जैन, धीरज पराशर, भूपेंद्र सिंह, उमेश चैराहा, सदन नेमा, पूरन लाल, धरम लाल अहि, माधव पटेल, व्रन्दावन पटेल, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, संजय मिश्रा, गोरेलाल अहिरवार, अमित पांडेय, अमरचंद जैन, राजू चैरसिया, मस्कोले जी, सुदामा नेमा, मानक लाल, आदित्य चैरसिया, जिनेंद्र जैन, आविद कुरेशी, अमित पांडेय, सुदामा पाठक, मनशुख अहिरवार, आनंद जैन, मनमोहन अहिरवार, शंकर लाल, मुन्ना लाल पटेल, बिहारीलाल सैनी, सुरेश टेकाम, धरम लाल, विजय गुप्ता, भगत यादव, देव सिंह ठाकुर, राजेश जैन, प्रमोद मुंडा, अनिल कुमार, कस्टोर हरिचंद सोनी सहित बड़ी संख्या में अध्यापक कर्मचारी उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन ताहिर खान ने किया।
विद्युत मण्डल कर्म. कल्याण सह. साख समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
दमोह। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी कल्याण सहकारी साख समिति दमोह की वार्षिक आमसभा स्थानीय महाराष्ट्र मण्डल दमोह में आयोजित की गई। जिसमें समिति अध्यक्ष संजय पलनीटकर, सचिव लक्ष्मण सिंह राजपूत, आर.के. विष्वकर्मा, एल.पी. तिवारी, स्वपनेष ध्रुर्वे, श्रीमति इंदु सिरोठिया, चरण सेन, सुषील जैन विद्यार्थी एवं समिति संचालकों की उपस्थिति रही। संचालक मण्डल द्वारा समिति का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं समिति सदस्यों की ऋण कटौती, अमानतों पर चर्चा हुई, सदस्यों की ऋण सीमा भी बढ़ाई गई। कार्यक्रम के अतिथि संजय सरवरिया द्वारा समिति की आमसभा की जानकारी ली गई एवं समिति की आगामी गतिविधियों में सहयोग का आष्वासन दिया गया।
आमसभा में वरिष्ठ समिति सदस्यों साबिर कुरैषी, सुंदर रजक, रवि अग्रवाल, के.एल. असाटी, राजकुमार जैन सही बड़ी संख्या में समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों द्वारा समिति की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया गया। समिति अध्यक्ष संजय पलनीटकर ने बताया कि वार्षिक आमसभा के द्वितीय चरण में कामायनी ग्रुप आर्केस्ट्रा जबलपुर द्वारा संगीत कार्यक्रम शाम 6 बजे जबलपुर नाका प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
0 Comments