मप्र बीडी मजदूर महासंघ ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा..
दमोह। बीडी मजदूर महासंघ जिला इकाई दमोह के द्वारा श्रीमती लता सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बीडी मजदूर महासंघ, धर्मेन्द्र चैबे जिलाध्यक्ष, प्रदीप जाटव, राकेश श्रीवास्तव, अखिलेश रजक, सुवोध राही के नेतृत्व में सैकड़ों बीडी कामगारों के साथ जिला कलेक्टर के माध्यम से 7 सूत्रीय मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम सौंपा गया।
जिला मंत्री देवेन्द्र चैबे ने निम्न मांगें बताई जिसमें बीड़ी उघोग को अन्य तम्बाकू उघोग्य को अलग रखते हुए सीओटीपीए 2003 से मुक्त रखा जाएं, बीडी उघोग में कार्यरत श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को उचित व्यवहारिक वैकल्पिक रोजगार समय वृद्ध रूप से लागू किया जाएं, बीडी श्रमिकों के लिये कल्याणकारी और चिकित्सा योजना को प्रभावी रूप से संचालित किया जावें तथा इसके लिये पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जावें, आवास योजना की बकाया राशि का भुगतान किया जायें।
बीडी श्रमिकों के पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू किया जाएं, बीडी मजदूरो को शासन की आर्थिक सामाजिक व अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिया जायें, बीडी उत्पाद पर लागू सेस एक्ट का पूर्ण रूप से संग्रह किया जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपनें वालों में श्रीमती प्रेमवाई लोधी, ब्लाक अध्यक्ष पथरिया, रामू आदिवासी, देवी सींग, मोहन सींग, सलीष राठौर, अनरूद्ध आदिवासी, दुर्गावाई कोरी, चंदा बाई, शारदा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में बीडी कामगारों की मौजूदगी रहीं।
नर्मदा महोत्सव में शामिल कन्याओं का किया सम्मान..
दमोह। नर्मदा महोत्सव 2021 पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ भव्य शोभायात्रा में शामिल मातृशक्तियों का सम्मान संयोजक अर्जुन पंडित द्वारा गुरु नानक स्कूल के पीछे रामनगर में किया गया। पिछले 3 वर्षों से भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से नर्मदा जयंती के पर्व पर निकाली जा रही है जिसमें मात्र शक्तियों के द्वारा तरह तरह के आकर्षक कार्यक्रम 21 घोड़ों पर सवार एक जैसी ड्रेस पहनकर भगवां झंडे लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ सैकड़ों महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखे गए थे।
कार्यक्रम में गायत्री अठ्या, आरती साहू, राधा साहू, निकिता अठ्या, गुड़िया शर्मा, चंचल रैकवार, कविता रैकवार, सीता साहू, लक्ष्मी प्रजापति, लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी राठौर, दिव्या अठ्या, भारती शर्मा, उर्वशी शर्मा, दुर्गा पटेल, लक्ष्मी पटेल, रश्मि जैन, रश्मि शर्मा, वंदना ठाकुर, अंजलि झारिया, शिवा भट्ट, हर्षिता असाटी, चंचल नामदेव सहित बड़ी संख्या में मात्र शक्तियों की उपस्थिति रहीं। संयोजक अर्जुन पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नरसिंहगढ़ में हवन, पूजन एवं प्रसाद वितरण आज..
दमोह। प्रतिवर्षानुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रेरणा एवं श्री हनुमान जी महाराज के संरक्षक में श्री राम मंदिर नरसिंहगढ़ में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 18 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है जहां आज कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। श्री राम कथा आयोजन समिति के प्रमुख अजय टंडन ने बताया कि श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6ः30 बजे तक चलती है इसके लिए आसपास के समस्त धर्म प्रेमियों के लिए आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था उपलब्ध है। कथा श्रोताओं में फैक्ट्री प्रबंधक यूनिट हेड संजीव गुप्ता, अतुल टंडन, सतीश जैन, अजय सरवरिया, वीरेंद्र ठाकुर, अनिल जैन, गजराज सिंह के साथ-साथ अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही कथा का समापन आज 26 फरवरी को होगा।
कुंडलपुर में माघ मेले का समापन 27 को
दमोह। कुंडलपुर में प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले माघ मेले का प्रारंभ 23 फरवरी से हो चुका है जिसका समापन 27 फरवरी को होगा। समापन पर कुंडलपुर ट्रस्ट की वार्षिक आम सभा का आयोजन दोपहर 12ः30 बजे से विद्या भवन में किया जावेगा। जिसमें वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर में 2ः30 बजे से पांडुक शिला पर श्री जी की जलधारा का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें आर्यिका संघ की मंगलमय उपस्थिति हो सकती है। रात्रि 7 बजे से बड़े बाबा की महाआरती की जावेगी इसके पूर्व प्रातः काल बड़े बाबा अभिषेक शांति धारा पूजन विधान संपन्न होगा। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी कुंडलपुर ट्रस्ट के सदस्यों से आम सभा में उपस्थिति होने की अपील की है।
0 Comments