दमोह में राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट आज से..
दमोह। हॉकी मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हाकी दमोह द्वारा संचालित राज्य स्तरीय सीनियर महिला हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन आज दिनांक 26फरवरी 2021से स्थानीय एस्ट्रोटर्फ मैदान स्टेडियम दमोह में दोपहर 3रू00 बजे से होगा ,कार्यक्रम में दमोह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी पथरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी हाकी दमोह के ललित नायक ,राजेश सालोमन, हरिशंकर यादव ,बी डी शर्मा, किशन सिंह, संजय सेन, राजीव खोसला ,तरुण नामदेव, श्याम यादव, विवियन, फिरोज खान, विकास जैन, उमेश यादव ,अमित ठाकुर, अमन यादव,मुहिद अंजुम,आदि ने दमोह के खेल प्रेमियों से उपस्थिति होकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की अपील की है।
स्टार ने एनएस क्लब हटा को 87 रनों से हराया..
दमोह। स्थानीय बीटीआई ग्राउंड पर खेले जा रहे संभाग स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में स्टार इलेवन दमोह ने एनएस क्लब हटा को 87 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए, जिसमें मानसिंग का 40 रनों एवं राकेश दुबे का 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एनएस हटा 11.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 92 रन पर आल ऑउट हो गयी। राकेश ने 3 व सरजू ने 2 विकेट लिए, राकेश दुबे को अपने आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वही बेस्ट बॉलर का खिताब सरजू पटेल को दिया गया। विजेता टीम को 25000 नकद व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15000 नकद व ट्रॉफी दी गयी।
पथरिया में जूडो कराते शिविर का शुभारंभ..
दमोह। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विकासखंड पथरिया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जूडो कराते शिविर का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण युवा समन्वयक संतोषी पटेल के समन्वय से जूडो कराटे प्रशिक्षक हर्षा दवे और पूजा अहिरवाल द्वारा दिया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में उप निरीक्षक एसआई योगेंद्र गायकवाड़ थाना पथरिया, सुभाष चंद्र जैन प्राचार्य कन्या शाला, नारायण लड़ियां, शेख तास हसन, नंदराम सुमन, उपस्थित रहे।
आत्मरक्षा शिविर के शुभारंभ के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुणों को बताते हुए महिलाएं किस प्रकार अपनी स्वयं की रक्षा कर सकती हैं इसके लिए प्रशिक्षकों द्वारा प्रदर्शन मैच रखा गया। आयोजन में योगिता तिवारी, बहादुर अहिरवाल, पुष्पेंद्र तिवारी, पी एस लड़ियां, जीपी अहिरवार, एस एल अहिरवाल, राम गोपाल गर्ग, गायत्री पटेल, संदीप जैन, राजेश दुबे, कमलेश अहिरवाल, हिमांशु नेमा, गंगाधर विश्वकर्मा, प्रमोद जैन, राजेश पटेल, खूबचंद अहिरवार, विनय सोनी, छोटू कुमार कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं सराहनीय योगदान रहा।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर मे जो भी महिला प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं वह सुबह 7 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया में संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments