जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में स्वैच्छिक दमोह बंद रखा
दमोह। जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में आयोजित कैट द्वारा भारत बंद के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन जी एवं संगठन मंत्री गोविंददास असाटी जी के आव्हान पर 26 फरवरी को स्वैच्छिक दमोह बंद रखा गया। जिसमें सभी संघो का भरपूर समर्थन मिला। दमोह जिले के सभी व्यापारी बंधुओं एवं आम-जन का जिला कैट की दमोह इकाई ने आभार माना।
शैलेन्द्र नायक, रमेश अग्रवाल, सच्चानन्द कोटवानी, पदम इटोरिया, महेंद्र गुप्ता (किराना), नरेंद्र बजाज (अनाज), राकेश मोंगिया, नरेंद्र जैन, शैलेन्द्र बुंदेला (युवा व्यापारी), सतीश सिंघई, मनोज आहूजा, विनोद अग्रवाल, सुधीर खुराना, नीरज जैन, आलोक असाटी, सचिन जैन (रेडीमेड एवम कपड़ा), किशन लाल हूरा, ब्रजेन्द्र राठौर (ऑटोमोबाइल), अरविंद टांक, राकेश अरोरा, प्रांजल बजाज(फर्टीलाइजर्स), मोतीलाल सचदेवा (ऑयल मिल), अभय जैन(दाल मिल), कैलाश शैलार, सुशील सोनी, पप्पू सराफ (ज्वेलर्स), सतनाम गांधी (मशीनरी), रवि राय, अनुराग बजाज(मोबाइल), राहुल जैन इलेक्ट्रॉनिक, मनोज नागदेव (रेस्टारेंट) अनंत अग्रवाल (एफएमसीजी) के साथ ही हटा, पथरिया व जिले भर के लोगों ने अपनी पूरी टीम के साथ सरकार से ऐसे कानूनों को समाप्त करने एवं कर प्रणाली को आसान बनाने का अनुरोध किया। सबके सहयोग से हमने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। आशा है इसका प्रतिफल मिलेगा।
नरसिंहगढ़ में चल रही श्रीराम कथा का समापन हुआ..
दमोह। प्रतिवर्षानुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रेरणा एवं श्री हनुमान जी महाराज के संरक्षक में श्री राम मंदिर नरसिंहगढ़ में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 18 फरवरी से किया गया जिसमें 26 फरवरी को श्रीराम कथा हवन, पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।
श्रीराम कथा आयोजन समिति के प्रमुख अजय टंडन ने बताया कि श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6ः30 बजे तक किया जाता था। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अजय टंडन जी ने सभी धर्म प्रेमियों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल टंडन, संजीव गुप्ता, गौरव पटेल, वीरेंद्र पटेल, अजय सरवरिया, अमर सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर राय, अमिता सिंह सहित अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही एवं सभी ने धर्मलाभ अर्जित किया।
0 Comments