Header Ads Widget

खूब चलेंगे गप्पो के तीर आ रहे हैं घोषणा वीर.. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता अभिषेक डिम्हा ने.. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए अनेक आरोप लगाए।

 खूब चलेंगे गप्पो के तीर आ रहे हैं घोषणा वीर.. पंडित अभिषेक डिम्हा

दमोह। होटल रेड रोज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता अभिषेक डिम्हा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए अनेक आरोप लगाए। खूब चलेंगे गप्पो के तीर आ रहे हैं घोषणा वीर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का दमोह आगमन हो रहा है। जो कि अपनी घोषणाओं झूठी बातें के लिए पूरे भारत देश में जाने जाते हैं। एक ऐसे मुख्यमंत्री जो जहां जाते हैं वहां नारियल अपने साथ लेकर जाते हैं और झूठी घोषणाओं और भूमि पूजन करते हैं। 

दमोह कांग्रेस नेता पंडित अभिषेक डिम्हा ने बताया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के हाथ लोकतंत्र की हत्या के खून से रंगे हुए हैं। इन्होंने जनता की चुनी सरकार को गिरा कर लोगों के लोकतंत्र पर बने भरोसे को तोड़ने का काम किया है। ऐसे लोगों के राजनीति में सक्रिय रहने पर क्षेत्र आने पर लोगों के मन से राजनीति के प्रति गलत भावनाएं और अविश्वास पैदा होता है भाजपा की कार्यशैली इस तरह हो गई है की जनता सरकार में किसी भी पार्टी को चुनेगी खरीद-फरोख् करके सरकार हम ही बनाएंगे 11 माह पहले भाजपा ने कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद अब तक 23000 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है

मध्य प्रदेश पर पहले से हजारों करोड़ों का कर्ज था इसके बाद भी मुख्यमंत्री जी ने इतना कर्ज लेकर मध्य प्रदेश पर और कर्ज का भोज डाल दिया है अप्रैल 2020 से मुख्यमंत्री ने 33 घोषणाएं की है जिसका खर्च 34 हजार करोड़ से अधिक से अधिक है लेकिन इन घोषणाओं का जमीनी हकीकत पर कोई अस्तित्व नहीं है कुछ ऐसी ही घोषणा दमोह में की गई है भाजपा सरकार द्वारा दमोह में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है यह घोषणा दमो उपचुनाव को लेकर जनता को भ्रमित करने के लिए हुई है और यह घोषणा मुख्यमंत्री की उन्हीं घोषणाओं की तरह है जिनका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं होता इस तरह घोषणा मुख्यमंत्री जी 2018 में चुनाव के पहले छतरपुर में की जहां आजतक ईट इधर की उधर नहीं हुई दमोह में उपचुनाव होने के कारण मुख्यमंत्री अपनी झूठी घोषणाओं के बल पर दमोह उपचुनाव जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं और जनता की भावनाओं से खेलने का प्रयास कर रहे हैं

 दमोह में हम इस तरह की झूठी घोषणाओं का विरोध करते हैं हमारा दमोह अपने सच ईमान और दम के लिए समूचे मध्यप्रदेश में जाना जाता है मुझे पूरी उम्मीद है जनता ऐसे झूठे नेताओं पर भरोसा ना कर के दमोह उपचुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी जहां मोदी और शिवराज के द्वारा महंगाई को डायन कहा जाता था लगता है वही मंहगाई इनकी महबूबा हो गई है इन्हें महंगाई से प्यार हो गया है इनके कार्यकाल में महंगाई इतिहास में सबसे महंगे पायदान पर है पेट्रोलियम गैस ने लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है किसानों के साथ इनका अत्याचार बताता है कि यह सरकार कितनी किसान हितेषी सरकार हैं किसान आंदोलन में हुई मौतों में नरेंद्र मोदी जी की तरफ से आज तक मृत किसानों के लिए ना तो कोई संवेदनाएं प्रकट की गई

मीडिया के माध्यम से पूछना चाहते है की राहुल सिंह अध्यक्ष बनने के बाद आपने मप्र के कितने वेयर हाऊस या अपने दमोह क्षेत्र के वेयर हाऊसो का दौरा कर उनकी अनिमिताआ और असुविधाओं को सुधारने का प्रयास किया हैं। मुख्यमंत्री के दमोह आगमन और उनकी झूठी घोषणाओं का हम विरोध करते हैं और आगामी उपचुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी की दमोह विधान सभा में जमकर प्रचार प्रसार कर इनकी रीति नीति कार्यशैली जनता के बीच ले जाकर इन्हें घर का सबक सिखाएगी।

Post a Comment

0 Comments