भाजपा कार्यालय में आजीवन सहयोग निधि तथा नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा..
दमोह। जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी की कामकाजी बैठक नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की खास मौजूदगी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने की। इस अवसर पर वेयरहाउसींग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी ,पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी ,आजीवन सहयोग निधि प्रभारी रमन खत्री, सतीश तिवारी मंचासीन रहे।
पार्टी के पितृ पुरूषों के चित्र पर पुष्पांजति से प्रारंभ बैठक के प्रथम चरण में मंचासीन अतिथियों का स्वागत पार्टी के 22 मंडलों के अध्यक्षों द्वारा पुष्पहार से किया गया। जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने आजीवन सहयोग निधि एवं नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से पुनरीक्षित मतदाता सूची कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से सभी कार्यकर्ताओं को अपने स्तर पर पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों को आयोजित करना है। साथ ही आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का लक्ष्य भी पूरा करना है। इस हेतु सभी कार्यकर्ता पूरे मनोभाव से जुट जाएं। आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के जिला प्रभारी रमन खत्री ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
वेयरहाउसींग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, सहित जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी ने भी अपने विचार रखें। विधायक प्रदीप लारिया ने 8 से 15 फरवरी तक आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को लगकर सहभागी बनने तथा निकाय स्तर पर कॉल सेंटर, सोशल मीडिया के प्रभारी और नगरी निकाय चुनाव से संदर्भित घोषणा पत्र बनाने की बात कही। संचालन जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन ने तथा आभार नगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पर जिले भर के चुनिंदा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments