विधायक संजय यादव ने कांग्रेस जनों को मार्गदर्शन दिया
दमोह। जिला कांग्रेस कार्यलय में आयोजित मंडलम सेक्टर एवं ंबी.एल.ए. प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बरगी विधायक संजय यादव ने उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि उपचुनाव की टिकिट किसी को मिले उस व्यक्ति को संगठन मजबूत मिलना चाहिए। उसके लिये वह मंडलम सेक्टर का विस्तार कर नया ढाॅंचा प्रदान करेंगे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता बागी हो जाता तो दमोह में कांग्रेस का विधायक नहीं बनता किन्तु जिसके प्रति खून पसीना बहाया वही भगोड़ा निकला। प्रताप सिंह, रतनचंद्र जैन, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, मनु मिश्रा, संतोष भारती, गजेन्द्र चैबे, सुदामा दुबे, संजय चैरसिया, यशपाल राजपूत, लक्ष्मण सींग, निधि श्रीवास्वत, प्रताप रोहित, सतीश नायक, भगवानदास चैधरी, अरूण टंडन, ललित नायक, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, मंजीत यादव, परम यादव, मानक पटैल, सोनू जैन, आदित्य सालोमन, भूपेन्द्र आजमानी, गौरव पटैल, राशु चैहान, अभिषेक डिम्हा, आशुतोष शर्मा, अफजल खान, शुभम तिवारी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी कांग्रेस के पूर्व विधायक को नगर के वार्डों की भौगोलिक स्थिती पता नहीं है उनकी मानसिकता आज भी विकाऊ है। अब तो वह जहां घूमते है उसके आगे पीछे पुलिस रहती है अब उनका भाषण जनता नहीं पुलिस ही सुनेगी।
सुशीला सीरोठिया, अमिता सिंह, प्रीति पांडे, गीता लोधी, सर्हदा बानो, मंडलम अध्यक्ष केशव विश्वकर्मा, अमर सिंह, डब्बु चैबे, जुगराज सिंह, पवन गुप्ता, हुकुम पटैल, सुनील रजक, योगेश सराफ, सुशील आनंद, पप्पू साबिर, अजय सरवरिया, विक्रम ठाकुर, मुरसलीम कुरैशी, राजेश पटैल, राजा रौतेला, पप्पू कसोटया, मिक्की चंदेल, वीरेन्द्र चैबे, संजय सेठ, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पंकज खत्री, दिनेश रैकवार, मनीष पांडे, अरविन्द अवस्थी, रफीक खान, अजय जाटव, नौशाद खान, रविशंकर चैधरी, बबलू राज, चंद्रशेखर राय, रामनाथ पटैल, हीरा सींग, रमेश राठौर, छुन्ना शर्मा, अमित नामदेव, बृजमोहन नायक, सतीश दुबे, राजू ठाकुर ने भी जिला प्रभारी को बताया कि भाजपा सामदाम दण्ड भेद अपनाकर पुनः इस सीट पर काबिज होना चाहेंगी लेकिन कांग्रेस संगठन पहले भी मजबूत था और आगामी समय में भी हम भगौड़े की नीति नियति से आमजन को अवगत करायेगें और बतायेंगे कि किस तरह हिन्डोरिया परिवार के घरानो से आये युवाओं ने पैसे रूपयों की खातिर अपने सम्मान को ही बेच दिया।
इस अवसर पर जया ठाकुर, अनूप दुबे, पवन यादव, मार्तण्ड सिंह, सादिक काजी, मनमोहन, मानक पटेल, कासिम खान, जीशान पठान, डाॅं. हीरालाल, सौरभ अयाची, विजय रैकवार, चिन्टू ठाकुर, अल्ताफ अली, विजय मिश्रा, राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो की उपस्थिती रही।
0 Comments