Header Ads Widget

युवाओं ने की भारत माता प्रतिमा स्थापना की मांग..चतुर्थ साप्ताहिक भव्य भारत माता महा आरती संपन्न.. श्री राम मंदिर नरसिंहगढ़ में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन.. बालाघाट में समाज सेवी संस्था द्वारा नशामुक्त अभियान शिविर का आयोजन..

 चतुर्थ साप्ताहिक भव्य भारत माता महाआरती संपन्न..

दमोह। शहर के जागरूक युवाओं द्वारा लगातार 4 मंगलवार को साप्ताहिक महाआरती स्थानीय बस स्टेण्ड पर की गई जिसमें भारत माता की पूजन पश्चात आरती प्रसाद वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में राष्ट्र प्रेमी युवाओं की उपस्थिति रही। अभिषेक सोनी ने बताया कि हम सभी युवाओं के द्वारा मंगलवार को भारत माता की साप्ताहिक भव्य महाआरती की गई है और भविष्य में जब तक मां भारती की चाहेगी हम सभी लगातार यह क्रम जारी रखेगें महाआरती आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्य भावना को जगाना है।

 ठाकुर अखिलेश सिंह घोष ने बताया कि बस स्टेण्ड पर नगर पालिका द्वारा चैराहे का निर्माण कराया गया था परंतु रखरखाव के अभाव में वह जीर्ण-शीर्ण हो चुका है इसलिए हम सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से यह विचार बनाया है कि बस स्टेण्ड चैराहे पर भारत माता की एक भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएं जिससे एक नई क्रांति शहर में जागृत हो सके प्रशासन से यह मांग है कि वह हम सभी को प्रतिमा स्थापना की अनुमति प्रदान कर दें तो हम सभी अपने श्रम से प्रतिमा स्थापना करा लेंगे। विक्रम साहू ने कहा कि प्रतिमा स्थापना के लिए हमें केवल प्रशासन की अनुमति चाहिए सभी के सहयोग से सभी की भावनाओं से प्रतिमा स्थापना का कार्य बड़ी सरलता से हो जाएगा। नीलेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार चैथे मंगलवार को साप्ताहिक महा आरती में उपस्थित होने वाले सभी देश प्रेमियों का हृदय से आभार।

महाआरती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मोहन, श्रीराम पटेल, नरेंद्र जैन, अभिषेक सोनी, अखिलेश घोष, मोनू पाठक, विक्रम साहू, नीलेश राठौर, राहुल कुमार, मृत्युंजय पाठक, नीलेश चैरसिया, आदित्य जैन, श्रवण पाठक, शिवम सोनी, रोहित राय, रितेश साहू, दिग्विजय सेन, नरेंद्र अहिरवार, कपिल सोनी, आलोक गोस्वामी, अनुपम सोनी, आशीष शर्मा, संजय गौतम, वीरू दुबे, भूपेन्द्र अजवानी, रितेश सोनी, मुकेश ठाकुर, आशु उपमन, कौशल चैराहा, सनी छत्तानी, द्वारका पटेल, सोनू पटेल, दिनेश राठौर, आशीष तंतुवाए, वैभव दुबे, अक्षय पटेल, शशीकांत भारती, अतुल शुक्ला, शानू जुनेजा, अनुज ठाकुर, अजय जाटव, दिलीप रैकवार, अफजल खान, मानक राय, अभिषेक जैन, सत्यम सिंह, राजुल चैराहा, अर्पित ठाकुर, आशीष राजोरिया, जमुना चैबे, सोनू चैरसिया, दीपक केसरवानी आदि की युवाओं की उपस्थिति रहीं।

श्री राम मंदिर नरसिंहगढ़ में संगीतमय श्रीराम कथा..

दमोह। प्रतिवर्षानुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रेरणा एवं श्री हनुमान जी महाराज के संरक्षक में श्री राम मंदिर नरसिंहगढ़ में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 18 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है कथा के छठवें दिन उपस्थित कथा श्रोताओं को पंडित नीलमणि दीक्षित ने बताया कि इरादे मजबूत हो तो कोई भी बाधा आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। प्रभु श्री राम जब वनवास गए तो मार्ग में अनेक तरह की बाधाओं का सामना किया उनका बनवास ही हमें यह सिखाता है कि किसी भी कठिन राह में हमें कोई भी किसी प्रकार से विचलित करें किंतु हमें अडिग रहकर अपनी मंजिल तय करनी चाहिए । 

श्रीराम राह में चलते चलते जब शराबी की कुटिया पहुंचे तो भाव विमोर शबरी के हाथों उन्होंने शबरी के जूठे बेर को भी प्रसाद समझकर ग्रहण किया था। सुख दुख तो मानव जीवन के साथ जुड़ा है दूसरों के दुखदर्द में काम आना ही सच्ची मानवता है अयोध्या कांड की कथा पर पूर्व स्मरण कराते हुए डॉ.अनिल टंडन द्वारा संक्षिप्त विवरण दिया गया। श्री राम कथा आयोजन समिति के प्रमुख अजय टंडन ने बताया कि श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6ः30 बजे तक चलती है इसके लिए आसपास के समस्त धर्म प्रेमियों के लिए आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था उपलब्ध है। कथा श्रोताओं में फैक्ट्री प्रबंधक यूनिट हेड संजीव गुप्ता, अतुल टंडन, सतीश जैन, अजय सरवरिया, वीरेंद्र ठाकुर, अनिल जैन, गजराज सिंह के साथ-साथ अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही कथा का समापन 26 फरवरी को होगा।

बालाघाट में नशामुक्त अभियान शिविर का आयोजन..

दमोह। राम मंदिर कटंगी बालाघाट में उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था दमोह के द्वारा नशामुक्त अभियान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के सचिव रमेश पटले की अध्यक्षता में नशामुक्त शिविर का आयोजन किया गया

। श्री पटले ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे सरल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ-साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। नशा से स्वास्थ्य के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों की हानि होती है अतः समाज के सभी वर्गों से आवाहन एवं निवेदन करता हूं कि नशे की लत से दूर रहें। इस अवसर पर पं.राहुल पाठक, हरीश पांडे, बासु, मुकेश, शिवम गौतम, भागीरथ पटेल, शुभम शर्मा, अतुल लोधी आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments