Header Ads Widget

जिला चिकित्सालय के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र कक्ष में.. एक दिवसीय चर्म रोग जांच उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा शिविर संपंन.. पथरिया कालेज में शिक्षण कौशल विकास विषय पर.. तीन दिवसीय ई-कार्यशाला आयोजित..

 चर्म रोग जांच उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा शिविर संपंन..

दमोह। एक दिवसीय चर्म रोग जांच उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय दमोह के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र कक्ष में संपन्न हुआ डॉ.गिरीश जैन पूर्व जिला कुष्ठ एवं  क्षय रोग अधिकारी द्वारा शिविर का उद्घाटन गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। 

शिविर में आए लगभग 49 मरीजों का पंजीयन कर डॉ.गिरीश जैन एवं डॉ.रामेश्वर कुर्मी, डॉक्टर आरती पटेल, डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा जांच की गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.राकेश राय के कुशल मार्गदर्शन में समस्त एनएमए ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई। शिविर में श्री रतन सिंह ठाकुर सुपरवाइजर एवं श्री जीपी अहिरवार एनएमए की विशेष भूमिका रहीं। शिविर में दो नए कुष्ठ रोगी पाए गए।

पथरिया कालेज में तीन दिवसीय ई-कार्यशाला आयोजित..

दमोह। शासकीय महविद्यालय पथरिया में शिक्षण कौशल विकास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ.स्वाति मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य व आवश्यकता पर विचार रखे गए। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. विनय वर्मा द्वारा शिक्षण कौशल विकास की चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञों, अतिथि वक्ताओं तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री एल.एल.कोरी अतिरिक्त संचालक सागर संभाग थे। 

तीन दिवसीय इस शिक्षण कौशल विकास कार्यक्रम के पहले दिन प्रो. आशीष वर्मा द्वारा विचारो से प्रतिभागियों को अवगत कराया। दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः डॉ. रेखा गर्ग सोलंकी, डॉ.दिनेश खेडकर एवं डॉ.एमडी शिरसत ने प्रतिभागियों के शैक्षणिक उन्नयन विकास सम्बन्धी विभिन्न पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर शैक्षणिक कार्य में उनके प्रयोग पर बल दिया।  संचालन, डॉ.लक्ष्मी अहिरवाल, डॉ.स्वाति मिश्रा द्वारा किया गया। शेख ताज हसन द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. आरटी बेद्रे, डारेक्टर यूजीसी एचआरडीसी डॉ. हरिसिंह गौर वि.वि. सागर थे। कार्यशाला का सारांश डॉ. रविन्द्र पाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। आभार डॉ. विनय वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments