वीयू का प्रथम सप्लीमेन्ट्री रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55 -दमोह में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से अतिरिक्त वीयू का प्रथम सप्लीमेन्ट्री रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म प्र भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार एवं अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं एडीशनल कलेक्टर एनआर गौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर 55 -दमोह राकेश सिंह मरकाम, जिला सूचना अधिकारी मनोज शर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दशरथ प्रजापति, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ईव्हीएम नोडल सुरेश कुमार जाटव की मौजूद रहे।
लोकतंत्र की दीवार कार्यक्रम, हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत..
दमोह। मतदाता जागरूकता अभियान तहत हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया। ष् लोकतंत्र की दीवारष् नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
लोकतंत्र की दीवार में हस्ताक्षर कर शपथ ली की आगामी 17 अप्रैल को विधानसभा उपनिर्वाचन में निर्भीक होकर नैतिक मतदान करेंगे। सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर जागरूक मतदाता का संदेश दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक ठाकुर, रिटर्निंग आफिसर राकेश सिंह मरकाम, जिला स्वीप सहायक नोडल डॉ के पी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
चुनाव संबंधी शिकायत टोल फ्री क्रमांक 1950 पर करें..
दमोह। विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 हेतु 055 दमोह विधानसभा क्षेत्र के सफल संचालन हेतु शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर कलेक्टर कार्यालय के भू-तल स्थित कंट्रोल रूम (मतदाता सहायता केन्द्र सामान्य निर्वाचन) में स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु टोल फ्री क्रमांक 1950 एवं दूरभाष क्रमांक 07812-224045 स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटे सतत् रूप से चालू रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अवकाश के दिनों सहित अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अप्रैल के पांचवे दिन 29 पाजेटिव केस मिले..
दमोह। अपैल के पांचवे दिन 29 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 10 फीमेल एवं 19 मेल मरीज हैं, इनमें सगोद खुर्द से 01, बलारपुर से 01, वार्ड नं 09 हिण्डोरिया से 01, बिलवारी मुहल्ला से 01, गुंजी से 01, सिविल वार्ड 03 से 01, मांगज वार्ड दमोह से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, रामगोपालजी वार्ड हटा से 01, बांदकपुर से 01, बजरिया वाड 08 दमोह से 01, बांसा तारखेड़ा से 01, चंडी चोपरा से 01, प्रोफेसर कॉलोनी से 01, कुवंरपुर से 01, घंटाघर दमोह से 01, इंदिरा मोहन नगर से 01, आमचैपरा दमोह से 02, सिविल वार्ड 05 से 03, गोदना दमोह से 01, कुडई से 01, वार्ड 07 पथरिया से 01, वार्ड नं 01 पथरिया से 01, खजरी पथरिया से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, बिलाखुर्द हटा से 01, मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments