Header Ads Widget

अप्रैल के आठवें दिन भी 30 पाजेटिव रिपोर्ट.. 10 अप्रैल से आयुष हास्पिटल में शुरू होगी फीवर क्लिनिक.. बुखार सर्दी होने पर नजदीकी अस्पताल में जाए.. झोला छाप को न दिखाए.. समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश..

 अप्रैल के आठवें दिन भी 30 पाजेटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। अप्रैल के आठवें दिन भी 30 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 09 फीमेल एवं 21 मेल मरीज हैं, इनमें केबलारी से 01, सदगुवा से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 06, पथरिया से 01, नवोदय वार्ड हटा से 01, फतेहपुर हटा से 01, हिण्डोरिया से 01, बटियागढ़ से 02, एलोरा कॉलोनी से 01, झागरी से 01, बिलवार से 01, अभाना से 01, पुराना थाना दमोह से 01, पुराना बाजार दमोह से 01, आमचैपरा से 01, वनगांव से 01, जोरतला खुर्द से 01, महुआघाट से 01, सिमरिया से 01, जबलपुर नाका से 01, बम्होरी से 01, खामखेडा से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

10 से फीवर  क्लिनिक आयुष अस्पताल दमोह में होगा शुरू

दमोह।  कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा कि 10 अप्रैल से फीवर क्लिनिक आयुष अस्पताल में शुरू किया जा रहा हैं। यहां पर बुखार-सर्दी के मरीजों की जाँच कर उपचार दिया जायेगा। बैठक में कोविड सेंटर शुरू करने पर भी चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई और तैयारियों के लिए कहा गया। 

समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश.. कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के निवासियों से कहा हैं कि बुखार सर्दी होने पर नजदीकी सरकारी अस्पतालों स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर दिखायें। उन्होंने कहा है कि वे झोलाझाप को ना दिखायें। श्री राठी ने कहा हैं पंजीकृत या सरकारी संस्थाओं में ही इलाज करवायें और उनके द्वारा बताये गये निर्देशों पर अमल करें। श्री राठी आज शाम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, डाँ विशाल शुक्ला, डॉं दिवाकर पटैल, डाँ गौरव जैन, डाँ राकेश राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय, परियोजना अधिकारी कपिल खरें सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहे। श्री राठी ने कहा पॉजीटिव मरीज होम कोरोन्टीन है, तो वहां पोस्टर लगाये जाये। यदि उनके द्वारा उल्लघन किया जाता हैं तो एफआईआर दर्ज कराई जायें। उन्होंने स्पष्ट किया मरीजों को प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया जायें।

Post a Comment

0 Comments