Header Ads Widget

प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया.. बीएलओ द्वारा फोटो मतदाता पर्ची का वितरण जारी.. एसएसटी टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग कार्य लगातार जारी.. मतदान दिवस का काउंटडाउन शुरू...

 प्रेक्षक एवं निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का जायजा लिया

दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 55-दमोह अंतर्गत आज प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 कर्तव्य के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की 

प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा सभी को समय से मांक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ करना है तथा स्थानीय कोटवार आदि के माध्यम से मतदान अभिकर्ताओं को सूचना भी दिलवानी है। इस बार नोटा सहित 23 प्रत्याशी मैदान में होने से दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है, उन्हें आपस में जोड़ने का तरीका एवं सीलिंग का तरीका ध्यान पूर्वक मास्टर ट्रेनर द्वारा सीख ले।  कोई भी प्रश्न जो मस्तिष्क में हो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर द्वारा करें तथा आवश्यकतानुसार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करें ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने कहा आप सबको अच्छे से यहां से सीखकर जाना हैं, सब स्थिति को अच्छे से समझ कर कार्य करना हैं। उन्होंने कहा बताई गई बातों को गौर से समझे, कोई कन्फ्यूजन हो दूर कर लें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने समस्त दल के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा ईवीएम की हैंड्स ऑन प्रैक्टिस पर ध्यान देने को कहा प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी  एसएन हसन, डॉ. आलोक सोनवलकर, मोहन राय, मुकेश गुजरे, दिलीप जोशी, एके सिंह,  एसडी खरे, तसलीम कुरेशी, वाईके कोरी, अनिल तिवारी, कमलेश शर्मा, राजेश सोनी, शैलेंद्र दुबे, विजय बहादुर सिंह, माधव पटेल, अजय सिंह सहित सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा निरंतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

घर-घर किया  फोटो मतदाता पर्ची का वितरण जारी 

दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत विधानसभा उप निर्वाचन 2021 हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को फोटो मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। रिटर्निंग आफीसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया जिले मे विधानसभा 55-दमोह में कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,808 हैं। वेण्डर द्वारा प्रदान वोटर इंफॉर्मेशन की स्लिप की संख्या 2,39,808 हैं। रिपोर्ट में अभी तक वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप 48, 690 का वितरण किया जा चुका है। कुल वितरित वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की संख्या 96,652 हैं। इस प्रकार शेष वितरित वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की संख्या 143156 हैं। यह भी बताया कि वोटर गाइड भी बांटी जा रही है।

एसएसटी टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग कार्य जारी

दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह अंतर्गत होने वाले निर्वाचन हेतु बनाई गई एसएसटी टीम द्वारा निर्धारित स्थलों पर सतत निगरानी की जा रही है। इसी के तहत अभाना और अन्य स्थानों  में टीम प्रभारी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश..

दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने आज शाम मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा सभी व्यवस्थाएं निर्देशानुसार कर ली जायें। शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद पंचायत समय-सीमा में करते हुए अवगत करायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठी ने सीएमओ नगरपालिका और सीईओ जनपद पंचायत को पेयजल व्यवस्था के अलावा सेनीटाइजेशन और साफ-सफाई आदि के संबंध में समय-सीमा में सभी कार्रवाई करा लेने के लिए कहा। विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आइये 17 अप्रैल को मतदान का संकल्प लें.. विधानसभा उप-निर्वाचन दमोह में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आयोजित हो रहे  मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों में ष्आइये मतदान का संकल्प लेंष् नाम से ऑनलाइन संकल्प पत्र भरकर मतदान करने का संकल्प लिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी ने मतदान का संकल्प पत्र ऑनलाइन भरकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्वीप नोडल श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित जिले के अन्य अधिकारियों एवं मतदाताओं द्वारा भी यह संकल्प पत्र ऑनलाइन भरा गया।


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी ने आम मतदाताओं से अपील की है कि इस संकल्प पत्र को ऑनलाइन भरकर आगामी 17 अप्रैल को मतदान करने की शपथ लेकर अपना कर्तव्य निभाएं। संकल्प लेने के लिए आप दी गई, ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, मतदान के संकल्प को पढ़े और सबमिट कर दीजिए, आपको आपके ई-मेल पर आपके हस्ताक्षर सहित संकल्प पत्र प्राप्त होगा। आप संकल्प पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों को भी संकल्प लेने के लिए प्रेरित कीजिये। जिला स्वीप समिति द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सहयोगी बनें और 17 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।
                                                         

मतदान दिवस का काउंटडाउन शुरू... दमोह विधानसभा उप-निर्वाचन में मतदान दिवस का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा जिले की वेबसाइट पर इसे प्रारम्भ किया गया। इसके अलावा कलेक्टर दमोह के फेसबुक पेज पर, जिला जनसम्पर्क के ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पेज पर भी काउंटडाउन क्लॉक प्रदर्शित की गई है। जिला स्वीप समिति द्वारा लगाए गए इस काउंटडाउन क्लॉक में 17 अप्रैल आने में कितने दिन और समय शेष है, इसकी जानकारी फ्लेश की जा रही है। साथ ही ष्आइये मतदान का संकल्प लेंष् नाम से ऑनलाइन संकल्प पत्र भी लिंक पर क्लिक करके सबमिट कराए जा रहे हैं।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी के दिये गये दिशा निर्देश में  जिला स्वीप समिति की नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना के कारण ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे है। ऑनलाइन कार्यक्रमों में मतदाता उत्साह से भाग ले रहे हैं। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य सभी को मतदान के लिए जागरूक करना था। लोग ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलें और वोट दें। 

क्रिटिकल मतदान केन्द्र के निर्धारण हेतु वरी लिस्ट 10 अप्रैल तक रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय भेजी जाये..

दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में अभ्यर्थियों कि प्रथम बैठक एवं द्वितीय रेंडमाईजेशन की बैठक में निर्देश दिये गए थे कि सभी पार्टी पदाधिकारी स्वयं या अपने एजेंट के माध्यम से ऐसे मतदान केन्द्र की सूची रिटर्निग ऑफीसर को सौंपे जो कि संवेदनशील हो ताकि किटिकल मतदान दलों का निर्धारण हो सके। रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र-55 दमोह राकेश सिंह मरकाम ने बताया अभी तक पार्टी पदाधिकारियों से उक्त सूची अप्राप्त है।   उन्होंने सभी सबंधितों को पुनः पत्र द्वारा सूचित किया है कि आज अपनी ॅवततल स्पेज 10 अप्रैल 2021 शाम 05.30 बजे तक रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में प्रेषित कर दी जाये।

Post a Comment

0 Comments