Header Ads Widget

अप्रैल के सातवें दिन 30 पाजेटिव केस सामने आए.. सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को तुरंत फीवर क्लीनिक में रेफर करने के निर्देश.. हटा उपजेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर.. हारट में ऑॅनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन..

 अप्रैल के सातवें दिन 30 पाजेटिव केस सामने आए..

दमोह। आज 30 कोरोना मरीज सामने आये हैं,  इनमें 13 फीमेल एवं 17 मेल मरीज हैं, इनमें पुलिस लाईन दमोह से 02, इम्लाई से 01, उमरी से 02, मागंज वार्ड 02 दमोह से 01, कछियाना मुहल्ला दमोह से 01, कर्राघाट दमोह से 01, सिंधी कैम्प दमोह से 01, खेरवारा से 01, सागर नाका दमोह से 01, लाडनबाग दमोह से 01, आसाटी वार्ड दमोह से 01, सिविल वार्ड 08 दमोह से 01, हिण्डोरिया से 01, चंडी वार्ड हटा से 01, मडियादो हटा से 02, कुआखेड़ा हटा से 01, बगा हटा से 01, कुवरपुर हटा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, मानपुरा हटा से 01, वार्ड नं 09 हिण्डोरिया से 01, जिलहेरी जबेरा से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, समन्ना से 01, दमोह से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 02 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को तुरंत फीवर क्लीनिक में रेफर करने के निर्देश..

दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी, ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ी कालोनी में अपरान्ह आई.एम.ए. एवं नीमा संगठन से जुड़े चिकित्सकों की बैठक ली। इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. राकेश राय मौजूद रहे। डॉ. त्रिवेदी ने आई.एम.ए. एवं नीमा के मौजूद सदस्यों ध्पदाधिकारियों की कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में शंकाओं को दूर किया। उन्होंने निर्देश दिये कि क्लीनिक दौरान ओ.पी.डी. में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को तुरंत कोविड-19 की जांच हेतु जिला चिकित्सालय में संचालित फीवर क्लीनिक में रेफर किया जायें। देखे जाने वाले मरीज मास्क पहने हुए हो। कोरोना नियंत्रण हेतु आई.आई.टी.टी. रणनीति पर कार्य करें। 

संदिग्ध मरीजों की शीघ्र पहचान हेतु अविलंब टेस्ट कराये, संक्रमित मरीज संज्ञान में आने पर उनके प्राथमिक एवं द्वितीय संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी साझा की जाये। संक्रमण फैलाव रोकने के लिए संक्रमित मरीज को उपचार अवधि तक आईसोलेशन में रखा जाये। उपचार दौरान मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथों की स्वच्छता बनाये रखना जैसे प्रेरक संदेश भी दिये जाये। प्रायवेट चिकित्सकों के संगठन नीमा की ओर से मौजूद डॉ. सी.एल. नेमा एवं आई.एम.ए. से डॉ.जे.पी. पसारी ने कोविड-19 के बचाव हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

खंड विस्तार प्रशिक्षकों की बैठक सम्पन्न..

दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में डॉ रेक्सन अल्बर्ट जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला मीडिया अधिकारी डॉ. चंदशेखर पांडे के निर्देशन में जिले के खंड विस्तार प्रशिक्षको की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वाथ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्य योजना ब्लॉक स्तर पर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

कोविड 19 के तहत प्रत्येक ग्राम में आईईसी गतिविधि नियमानुसार जागरूकता प्रचार करने हेतु प्लानिंग की गई तथा शासन के निर्देशानुसार कोविड19 टीकाकरण लाक्ष्यानुसार पूर्ण किये जाने निर्देश दिये गये। बैठक में पटेरा से प्रमोद तंतुवॉय बीईई, हटा से बुद्धन तंतुवॉय बीईई, रजनीश सिंह बीईई, प्रमोद मेहरा,बीसीएम, वैशाली काम्बले,बीईई,दीपक  जैन ए.एस.ओ. की उपस्थिति रही।

हटा उपजेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर

दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिये गये निर्देशानुसार जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में उपजेल, हटा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन श्री आर. पी. सोनकर, अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, हटा की अध्यक्षता में एवं श्री राजकुमार गौड, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी एवं श्री शैलेन्द्र उइके, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी की उपस्थिति में जेल में परिरूद्ध समस्त बंदियों का आवश्यक उपचार एवं परीक्षण किया गया।        

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल हटा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण दल का गठन किया गया। दल में डॉ. आरपी कोरी मेडीकल आफीसर, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. भावना जैन, श्री अरविंद कुमार नेमा नेत्र सहायक, फार्मासस्ट, लेब टेक्निशियन, स्टाफनर्स, वार्ड वाय जिनके द्वारा उपजेल हटा में निरूद्ध 119 पुरूष बंदियों एवं 08 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई। जिन बंदियों के प्रकरणों में विधिक सहायता प्रदान की गई उन पैनल अधिवक्तागण को शिविर दिनांक को उपस्थित करवाया जाकर बंदियों को उनके प्रकरण की स्थिति से अवगत भी करवाया गया।

हारट में ऑॅनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन..

दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिये गये निर्देशानुसार नुसार जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत हारट में सचिव श्री द्वारका विश्वकर्मा के मोबाईल से ऑनलाईन जुड़कर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल-विवाह, नशामुक्ति, घरेलू हिंसा, नेशनल लोक अदालत, पाक्सो एक्ट एवं कोविड-19 महामारी से बचाव करने व सभी को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, 30 अप्रैल 2021 तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने व जो व्यक्ति 45 वर्ष से उपर हैं, उन्हें आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाये जाने के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। ऑनलाईन शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी ने मीडिएशन, परिवार विवाद समाधान केन्द्र, भरण पोषण, निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदाय की गई।

Post a Comment

0 Comments