कमलनाथ ने की बांदकपुर और इमलिया में आमसभा
दमोह। 17 अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा बांदकपुर एवं इमलिया में हुई बांदकपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भगवान श्री जागेश्वरनाथ का अभिषेक कर पूजन अर्चना पश्चात् हजारों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रजांतत्र के चुनावों में यह अनोखा चुनाव है अब तक जो चुनाव होते थे वह किसी सांसद या विधायक के निधन पर होते थे किन्तु यह उपचुनाव तो प्रजातंत्र का निधन करके हो रहा है।
भाजपा सरकार में जितने उघोग लगे नहीं उतने उघोग बंद हो गये। हमारी जब सरकार थी तब वह दमोह में एक और सीमेन्ट उघोग लगाना चाहते थे जिससे युवाओं को रोजगार मिलता किन्तु शिवराज सिंह तो अपने वरिष्ठों को ही ठिकाने पर लगाने में मशगूल है यह उपचुनाव पूरे देश में संदेश देगा कि सच्चाई की जीत होती है अथवा बेईमानी की हार। कोरोना को लेकर फिर ड्रामा मास्क तो लगवाऊॅंगा लेकिन अस्पतालो में दवाई नहीं पहुंचाऊगा।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भावुक अपील करते हुए कहा कि उम्र के इस पढ़ाव में मैनें कभी नही सोचा था कि चुनाव लड़ना पड़ेगा वह भी पूरी सरकार से किन्तु दमोह की कोई बोली लगाये यह में होने नहीं दूॅंगा। दमोह के आत्मसम्मान के लिए उनकी जान भी चली जाये उसकी परवाह नहीं। प्रदेश के सी.एम. तो हेलीकाॅप्टर में एक बोरा नारियल रखते है जहाॅं उतरे फोड़ा वही मेडिकल पाॅंच साल पहिले छतरपुर में मेडीकल के नाम पर नारियल फोड़ा था वह कहाॅं है। आमसभा को राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, रतन चंद्र जैन, मानक पटेल, अशोल पटेल ने भी अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को भारी बहुमत से जिताने का अनुरोध किया।बांदकपुर के बाद इमलिया घाट की विशाल आमसभा में मंडलम सेक्टर ब्लाॅक अध्यक्षों जिला पदाधिकारियों, विधायक लखन घनघोरिया, रवि जोशी, संजय मोर्य, संजय शर्मा, तरवर सींग, विनय सक्सेना, लाखन सिंह पटेल, नीरज दीक्षित, शशांक भार्गव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, प्रभु सिहं ठाकुर, स्वदेश जैन, विक्रांत भूरिया, स्टार प्रचारक साधना भारती, सतीश जैन, तेजीराम रोहित, रोहन पाठक, यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, मंजीत यादव, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर पुनः कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि दमोह जिला के ही मतदाताओं ने बब्बा को सांसद और मेरेे पिता चंदू चाचा को विधायक बनाया था। मेरे पिता जब विधायक थे तो उनका निधन हो गया था तब उनके दो वर्ष बचे थे वह दो वर्ष उनकी झोली में दे दो दमोह को वह परिवार मानते है और जब तक सांस है सबके सुख दुख में बराबर के भागीदार रहेगे। इस अवसर पर पूरे जिले के कांग्रेसजनो के साथ हजारों की संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।
भाशचेपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी ने भरी हुंकार हजारों समर्थको के साथ उतरे दमोह की सड़कों पर..
दमोह। जैसे-जैसे दमोह चुनाव नजदीक आ रहा है पैसा और प्रचार करने में हर पार्टी जी जान लगा रही है और प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ जाएंगे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी ने आज अपने प्रत्यासी उमा सिंह के साथ और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दमोह के बांदकपुर मंदिर में भोलेनाथ का माथा टेक कर आशीर्वाद लिया फिर अपने प्रत्याशी को वोट मांगने के लिए सड़कों पर उतर गए और पूरे बांदकपुर का हर गली हर मोहल्ले चैराहों पर हाथ जोड़कर सभी से वोट मांगा।
जिससे काफी लोग और वोटर्स भावुक हो गए उन्हें देख कर क्योंकि जहां पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी जाते हैं वहां पर हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है ऐसा ही दमोह सेक्टर में देखने को मिला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी का बांदकपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया महिलाएं साथ में रहे हर चैराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और बांसुरी पर वोट डालने का सभी से समर्थन की अपील की।
0 Comments