लक्ष्मण कुटी में कांग्रेश के समर्थन में कुर्मी समाज सम्मेलन
दमोह। विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्राचार्य की उल्टी गिनती शुरू हो गई वहीं भाजपा के साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव में पूरी दम लगा रहे है। जिसकी एक बजह कांग्रेस को उपचुनाव में जीत की खुशबू का अहसास अभी से होना कहा जा सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने जहां शहरी क्षेत्र में जन संपर्क किया वही पूर्वव मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आभाना क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा सहित उनकी पूरी टीम वह बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार और उनके मंत्रियों के कारनामों पर जमकर कटाक्ष करते हुए ऐसे उपचुनाव के लिए उन्हें दोषी ठहराया तथा कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन को भारी मतों से विजय बनाने की मतदाताओं से अपील की ।
लक्ष्मणकुटी में कुर्मी समाज व कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल ना संबोधन मार्गदर्शन देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को जिताने की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व विधायक नीतीश पटेल, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष परम यादव, बैजनाथ पटेल जी, गौरव पटेल जी, महेंद्र चौधरी जी, गोकुल पटेल जी, प्रदीप पटेल जी, बाबुलाल पटेल जी, बृजेश पटेल जी, तनछेदी पटेल, मानक पटेल, लखन पटेल, नरेश पटेल सहित कुर्मी समाज के लोगों की मौजूदगी रहे।
सम्मेलन में समाज के बंधुओ ने इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। साथ आगामी चुनावों में भी कांग्रेस के साथ रहने का दावा किया।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दमोह नगर के विभिन्न वार्डो का तय कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण करते हुए जनसंपर्क किया इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत करते हुए वोट एवं सपोर्ट देने का आश्वासन दिया। इस दौरान मतदाताओं का समर्थन कांग्रेसी नेताओं का उत्साह बढ़ाने वाला रहा।
अभा महासचिव मुकुल वासनिक 12 अप्रैल आएंगे
अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 12 अप्रैल को दोपहर में दमोह पहुचेंगे। श्री वासनिक यहां पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर भी मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक अपने निधार्रित कार्यक्रम अनुसार 12 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे विमान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान कर जबलपुर पहुचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से दोपहर 3 बजे दमोह पहुचेंगे। वे दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांगे्रस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में सांय 4 बजे होटल कृष्णा पैलेस में आयोजित है। जिला ब्लॉक मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों नगरीय निकाय एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठकें लेकर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर की उपस्थिति में विभिन्न पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। श्री वासनिक रात्रि में 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा दमोह से जबलपुर प्रस्थान करेंगे और वहां रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
0 Comments