Header Ads Widget

प्रभु यीशु मसीह के पुर्नउत्थान दिवस ईस्टर पर्व पर हुए विविध आयोजन.. मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे ने मिलकर दी ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं.. कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चर्च पहुँचकर दी ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं..

 प्रभु यीशु मसीह के पुर्नउत्थान दिवस ईस्टर पर हुए विविध आयोजन.. 

दमोह। प्रभु यीशु मसीह के पुर्नउत्थान दिवस ईस्टर पर्व को दमोह के मसीहा समाज ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया  नगर की प्रभु वटिका मसीही कब्रस्तान में सुबह 5 बजे विशेष आराधना कार्यक्रम आयोजित हुआ जहाँ प्रभु यीशु मसीह के पुर्नउत्थान के दिन को स्मरण किया गया इस अवसर पर प्रभु वाटिका में मसीही ड्रामा और गीतों की प्रस्तुतियां दी गई ।  सुबह की आराधना कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती शीला लाल ने किया स्वागत चर्च काउंसिल अध्यक्ष डॉ अजय लाल ने किया समाज के सभी लोगों ने अपने स्वर्गवासी परिजनों की कब्रों पर फूल मालाएं चढ़ाई और कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए । 

 ईस्टर पर्व की दूसरी और महत्वपूर्ण सभा दमोह चर्च में सोसलडिस्टेंस के साथ आयोजित हुई । जिसमें मसीही समाज के लोगों की उपस्थिति रही । सफल संचालन निशान्त वाल्टर ने किया जबकि सूचनाएं और स्वागत डॉ अजय लाल ने किया । युवाओं के द्वारा मसीही गीतों  की प्रस्तुति हुई मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवी दमोह चर्च काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अजय लाल ने भरी सभा में प्रभावशाली सरमन वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह केपुर्नउत्थान पर्व के आधार पर ही मसीही विश्वास कायम है ,आज हम स्मरण करते है जब प्रभु यीशु मसीह ने मृत्यु को पराजित करके तीसरे दिन पुनः पुर्नउत्थान हुआ था और पुर्नउत्थान भी ऐसा की आज भी वह जीवित है । हम सबको खुशी इस बात की होती है ना सिर्फ इस संसार में बल्कि संसार के उस पार भी हमें अनंत जीवन की और स्वर्ग में जाने की आशा है । आराधना सभा के आखिर मे डॉ अजय लाल ने देश और दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी से छुटकारा मिले  इसके लिए विशेष सामुहिक दुआ की गई , आराधना सभा की दुआ  डॉ श्रीमती इन्दु लाल ने की । आराधना सभा के बाद चर्च भवन में सभी ने एक दूसरे को ईस्टर पर्व की मुबारकबाद दी।      कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चर्च पहुँचकर दी ईस्टर की शुभकामनाएं..

मप्र के नगरीय प्रशासन विभाग कैबिनेट मंत्री ठाकुर भूपेन्द्र सिंह ईस्टर पर्व के अवसर पर दमोह चर्च पहुँचे, आराधना सभा में शामिल हुए और मसीही समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चर्च काउंसिल अध्यक्ष डॉ अजय लाल को विनम्रता पूर्वक फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए पुर्नउत्थान दिवस ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर रतन सिंह मेहरोलिया पूर्व आयोग मेम्बर मध्यप्रदेश शासन भी साथ रहे । मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज ईस्टर पर्व पुर्नउत्थान दिवस है इस अवसर पर डॉ अजय लाल और समाज के लोगों  से मिलने का मौका मिला  इस शुभ दिन हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस अवसर पर खुद आकर पुर्नउत्थान दिवस की शुभकामनाएं दूँ इसलिए चर्च आना हुआ यहाँ सबसे मिलकर अच्छा लगा ।

 

Post a Comment

0 Comments