राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थीयों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 55 दमोह में 17 अप्रैल को मतदान के परिपेक्ष्य में आज प्रात 11 बजे से जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रेक्षक द्धय प्रेम प्रकाश सिंह और प्रेक्षक सांई अहलादीनी पंडा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी तथा पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान की मौजूदगी में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं अभ्यर्थीयों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यय लेखा, आर्दश आचार संहिता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा पोलिंग बूथ, वोटर आदि के बारें में कोई मन में प्रश्न हो आप हमें या जिला निर्वाचन अधिकारी को बता सकते हैं। उन्होंने इलेक्शन एजेंट से भी कहा पूरी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की जायें। श्री सिंह ने कहा चुनाव में संलग्न अधिकारी निष्पक्षता से काम करे बल्कि निष्पक्षता दिखे भी। जिला निर्वाचन कार्यालय में अच्छा सिस्टम बनाया हैं, आप सब उपयोग करें। व्यय प्रेक्षक सांई अहलादीनी पंडा ने कहा लेखा व्यय संधारण के सबंध में बताया जा रहा है, तदानुसार कार्रवाई की जायें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने विधानसभा निर्वाचन के विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा क्रिमिनल रिकार्ड के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशन, मतदान केन्द्रों, पोलिंग एजेंट, रिलीविंग एजेंट सहित अन्य बिन्दुओं पर न केवल जानकारी दी बल्कि किये गये प्रश्नों को नोट किया और प्रश्नों के समाधान भी किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठी ने प्रचार-प्रसार में वीडियो वेन की अनुमति के सबंध में बताया यह अनुमति सीईओ ऑफिस भोपाल द्वारा दी जाने की बात बताई। यह भी बताया प्रत्याशीयों को स्ट्रांग रूम के बाहर बैठने की व्यवस्था भी की जा रही हैं।
0 Comments