Header Ads Widget

हिंदू युवा वाहिनी का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न.. हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्तागण.. इधर अप्रैल के चौथे दिन 23 मरीजो की रिपोर्ट पोजेटिव आई..

 हिंदू युवा वाहिनी के सम्मेलन हजारों कार्यकर्ता शामिल

दमोह। हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा स्थानीय नीलकमल गार्डन में विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व प्रथम प्रभु श्री राम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनदंन किया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

 मुख्य अतिथि में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सह संगठन महामंत्री, हितानंद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, अभिषेक भार्गव व साथीगण उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम की  अध्यक्षता युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता ने की। सम्मेलन में उपस्थित सोमेश गुप्ता, शोभित गुप्ता, विकास गुप्ता, गणेश पचैरी, बृजेश पटैल, भागीरथ शास्त्री, विक्रम राठौर, लकी जैन, सचिन खरारे, धीरज घारू, राहुल परिहार, हिमांशु विश्वकर्मा सहित सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अप्रैल के चौथे दिन 23 मरीज सामने आये..

   दमोह। अप्रैल के 4 थे दिन 23 कोरोना मरीज सामने आये हैं,  इनमें 10 फीमेल एवं 13 मेल मरीज हैं, इनमें कचनारी हटा से 01, जिलहेरी से 01, कोडाकला से 02, सिंग्रामपुर से 01, मराहार दमोह से 01, खजरी से 01, जबलपुर नाका से 01, मडियादो हटा से 01, बांदकपुर से 02, सिविल वार्ड 05 से 01, कुम्हारी से 01, मागंज वार्ड 01 से 01, किशुनगंज से 01, सागर नाका से 01, बडेपुरा से 01, विवेकानंद नगर से 01, झागरी से 01, फिल्टर कॉलोनी से 01, पुराना बाजार 02 से 01, खेजरा से 01, रामगोपालजी वार्ड हटा से 01, मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments