लगातार तीसरे दिन अंडर हंड्रेड कोरोना पॉजिटिव केस..,
दमोह। मई माह के दूसरे पखवाड़े में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होने से देश प्रदेश के विभिन्न नगरों की तरह दमोह में भी पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है आज लगातार तीसरे दिन 100 से कम पॉजिटिव रिपोर्ट आने से आम जनमानस राहत महसूस करता नजर आया। मई के 22 वे दिन 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज जो 50 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें दमोह से 12, जबलपुर नाका दमोह से 02, असलाना से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, हिरदेपुर से 02, करैया हजारी से 06, वंसीपुर से 01, जबेरा से 02, नोहटा से 02, पथरिया से 01, किशुनंगज से 01, बरखेडा से 01, खडेरी से 01, बटियागढ़ से 03, विवेकानंद नगर दमोह से 06, समनापुर से 01, अजुतपुर से 01, तेदूखेड़ा से 01, धनगौर से 01, सेहरी से 01, मगदुपुरा से 03 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें ।
मास्क नही लगाने वाले 8185 लोगों पर जुर्माने की कारवाई
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 8135 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 08 लाख 97 हजार 050 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 4516, हटा में 496, पथरिया में 939, तेंदूखेड़ा 581, बटियागढ़ में 534, पटेरा में 507 तथा जबेरा में 562 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 444 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 304, हटा में 43, पथरिया में 34, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 12, पटेरा में 17 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 242 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 212, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 06 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
1 Comments
दमोह में जो भी कप्तान आता उसे भी दमोह की हवा लग जाती गरीब जनता से पैसे लेकर चालान काटने की किसी को एक मास्क भी नहीं बांटा होगा,,
ReplyDelete