देश भर में वेंटिलेटर एक्सप्रेस टीम सक्रियता से कर रही कार्य
दमोह। सांसद व भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल की प्रेरणा से कोरोना मरीजों को मेडिकल उपकरणों की सहायता से सांसे देने के लिए तीन इंजीनियर्स ने वेंटीलेटर एक्सप्रेस बनाई है फिल्म 3 इडियट की तर्ज पर जुगाड़ से काम चल रहा है इस तिकड़ी ने अलग-अलग जिलों की सरकारी अस्पतालों में 100 से ज्यादा वेंटीलेटर सुधारने का काम कर चुके हैं। पैशे से प्रोडक्शन इंजीनियर पंकज क्षीरसागर ने बताया कि 13 अप्रैल की रात दोस्त की सांसो के लिए संघर्ष करते देखा उन्हें महसूस हुआ कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपकरणों की कमी से परेशान होने से बचाया जा सकता है। तब उन्होंने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की प्रेरणा से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इंजीनियर चिराग शाह ने संपर्क किया दोनों ने तय किया कि अस्पतालों में मशीनों की कमी दूर करेंगे। इंजीनियर दोस्त शैलेंद्र सिंह को साथ लिया तीनों एम वाय एच अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर से मिले उन्होंने बताया पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर मशीन को चालू करने के लिए इंग्लिश की जरूरत है तीनों दोस्तों ने बैटरी लेटेस्ट को चालू करने की जिम्मेदारी ली और डॉ ठाकुर के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पहली बार वेंटिलेटर देखे थे पर हार नहीं मानी वेंटिलेटर असेंबलिंग पार्ट्स जोड़ना शुरु किया। पहली मशीन 4 घंटे में तैयार की देर रात तक 9 मई लेटेस्ट इंस्टॉल कर दिए।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के सौजन्य ओर मार्गदर्शन से दमोह में वेंटिलेटर एक्सप्रेस टीम दमोह पहुंची जो लगातार प्रधानमंत्री केयर की समस्त वेंटिलेटर मशीनों का मेंटेनेंस शहर शहर जाकर कर रहे हैं इसी कड़ी मैं आज दमोह जिला हॉस्पिटल मैं टीम के सदस्य पंकज क्षीरसागर,शैलेन्द्र सिंह,चिराग शाह जी,चिन्मय देशपांडे जी ने 2 बेंटिलेटेर मशीनों को स्टॉल किया और 3 मशीनों का सुधार कार्य कर उन्हें चालू किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वेंटिलेटर एक्सप्रेस टीम के सभी सदस्यों की जमकर प्रशंसा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य को सेवा कार्य बताकर कहाँ कि यह वेंटिलेटर टीम रूकनी नही चाहिए आगे निरंतर चलती ही रहनी चाहिए।इस दौरान दमोह सांसद प्रतिनिधि डा.आलोक गोस्वामी,मोन्टी रैकवार, अनुपम सोनी ,वैभव खरे, प्रीतम चौकसे,गौरव सोनी, नीरज राय, अंकित राय की विशेष रूप से मौजूदगी रही।
व्यापारियों को मुआवजा हेतु मप्र लघु व्यापारी संघ की मुहिम
दमोह। यदि प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल खराब होती है तो उसे फसल बीमा के साथ साथ सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है। वहीं आपदाकाल में मजदूरों गरीवों को अनाज राशन की मदद सरकार द्वारा की जा रही है परंतु व्यापारियों के लिए इस महामारी के मुश्किल दौर में सरकार कोई मदद के विषय में नहीं सोच रही जवकि व्यापारी अपना पैसा लगाकर व्यापार करता है, सरकार को टेक्स देता है, अपना और उससे जुडे कर्मचारियों का पेट पालता है।
व्यापारियों को मुआवजा क्यों नहीं..जब सदैव ही व्यापारी देश के आर्थिक ढाचे की रीढ रहा है तो आज की इन विपरीत परिस्थितियों में जव उसका व्यापार वंद है, लागत पर व्याज लग ही रहा है, खर्चे पूरे लग रहे हैं, एक रुपए की आमदनी भी नहीं हो रही है और दुकान का किराया बिजली का बिल और बच्चों की परवरिश और उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर हर चीज खरीदनी पड़ रही है जिससे कई व्यापारी संकट में आ चुके हैं ऐसी परेशानी में सरकार से मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने यह मांग की है कि हमारे व्यापारियों को भी मुआवजा के रूप में राशि दी जाए और उनका बिजली बिल और बच्चों की फीस आदि माफ कराई जाए। किसानों की तरह सरकार अब व्यापारियों को भी मुआवजा दे।
किसान की फसल खराब होने पर जब उसे मुआवजा दिया जाता है तो हम व्यापारियों के लिए इस महामारी के दौर में मुआवजा क्यों नहीं क्योंकि हमें एक रुपए की आमदनी भी नहीं हो रही है और दुकान का किराया बिजली का बिल और बच्चों की परवरिश और उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर हर चीज खरीदनी पड़ रही है जिससे कई व्यापारी संकट में आ चुके हैं ऐसी परेशानी में सरकार से मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ यह मांग रखता है कि हमारे व्यापारियों को भी मुआवजा के रूप में राशि दी जाए और उनका बिजली बिल और बच्चों की फीस माफ की जाए।
साथ ही मप्र लधु व्यापारी संघ दमोह के अध्यक्ष तनुज पाराशर का कहना है कि अगर प्रशासन हमारी यह मागें नहीं मानता तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए हम व्यापारी मजबूर होंगे। साथ ही व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाएं ताकि सरकार के पास अपनी यह मागें पहुच सकें और सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए एक बड़ी मुहिम चलाई जा सके। इस मुहिम के चलते सरकार तक हम अपनी व्यापारियों की बात पहुंचा सकें।
0 Comments